विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की मातृशक्ति संगठन द्वारा झारखंड के लव जिहाद मामले में आज महू एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
झारखंड के दुमका में बहन अंकिता पर जो शाहरुख नाम के लड़के ने मित्रता स्वीकार ना करने पर उस पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने का अमानवीय कृत्य किया उस हेतु शासन प्रशासन को ध्यान दिलाने हेतु विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा ज्ञापन बुधवार 7–9–2022 को 12 बजे महूगांव तहसील कार्यालय में दिया गया। जिसमे माला जी हाड़ा जिला सह संयोजिका, पूजा जी भदौरिया नगर सह संयोजिका, लता जी यादव धारनाका खंड संयोजिका, रंजना जी सवलेचा, शकुन्तला जी यादव, रेखा जी परदेशी, लता जी कार्निक व मातृशक्ति मौजूद रहीं। उक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद महू जिला उपाध्यक्ष सुमन वैद ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें