पीथमपुर सेक्टर 1 के नवीन थाना भवन का लोकार्पण, आईएसओ प्रमाणीकरण कार्यक्रम भी हुआ

आशीष यादव, धार 

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और पीथमपुर पुलिस नगर अधीक्षक क्षेत्र के थाना पीथमपुर (बगदून) के नवीन

थाना भवन का भूमि पूजन, सेक्टर नंबर 1 पुलिस थाना के आईएसओ प्रमाणीकरण व नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इन थाना परिसरों के चलते शहर के पुलिस प्रशासन को नई मजबूती मिल गई है। नवीन थाना भवन का उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से धार विधायक नीना वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला अतिरिक्तत पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव एसडीएम रोशनी पाटीदार के हाथों हुआ। वहीं इस अवसर नगरपुलिस अधीक्षक तरुणेद्र सिंह बघेल,पीथमपुर थाना प्रभारी आनंद तिवारी, सागोर थाना प्रभारी राजेंद्र भदौरिया, सेक्टर एक थाना प्रभारी भदौरिया और तीनों थाना क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित भाजपा नेता संजय वैष्णव, पिंटू जायसवाल, कांग्रेस नेता जगदीश सेन सहित शहर के समाज सेवी, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति,पत्रकार व नगर के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि धार जिले में 22 थाने आईएसओ हुए हैं। जिसमें पीथमपुर सब डिवीजन के दो थाने हैं। पहला थाना सागौर और दूसरा थाना आज सेक्टर एक है। इसी मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर कार्यालय का नए भवन का लोकार्पण समारोह हुआ। उन्होंने कहा कि आईएसओ होना बड़ी बात है। पीथमपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और सही समय पर सही अधिकारी के पास शिकायत पहुंचेगी तो समय पर ही समाधान हो सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मानित भी किया गया। जिसमें यशवंत योगी, अजय भदौरिया, सूरज तिवारी, महेश यादव, सैयद अहमद व प्रमोद बामनिया शामिल हैं। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र