मंदिरों में होगा शंखनाद का आगाज़, गांवों में निकलेगी प्रभातफेरियां, 50 बसों से उज्‍जैन जाएंगे श्रद्धालुु

आशीष यादव, धार 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उज्जैन में महांकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन धार जिले के प्रमुख मंदिरों में भी विशेष कार्य्रकम आयोजित किये जाएंगे। विशेष आयोजन में पूजा-अर्चना के अलावा इन मंदिरों को संजाया जाएगा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने एसडीएम,सीएमओ, जनपद सीईओ,तहसीलदारों को चयनित मंदिरों में कार्यक्रम के सीधा प्रसारण, घाटों व मंदिरों की साफ सफाई कराने निर्देश दिए है।


नोडल अधिकारी नेहा शिवहरे ने बताया कि मंदिरों के पुजारियों को मंदिरों में पताका ध्वज तथा शंख ध्वनि, घंटानाद, दीप प्रज्वलन, दीपदान और मंदिरों पर लाइटिंग करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही भजन कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है। मंदिरों में प्रभात रैलियां निकाली जाएगी तथा अन्य आयोजन होंगे। इस कार्य के प्रचार प्रसार के लिए मप्र शासन के जनसम्पर्क विभाग ने अपने शासकीय सोशल मीडिया हैंडल के लिए कवर पेज और डीपी के लिए लोगों लांच कर दिया है। इसके साथ ही नागरिकों से अपील है कि वे अपने व्हाट्सअप प्रोफ़ाइल और फेसबुक एकाउंट पर कवर पेज सेट कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के सभी मंदिरों पर आयोजन होंगे। शाम 6 बजे से महांकाल लोक का लोकार्पण किया जाएगा।


ज्ञात हो की प्राचीन काल में भगवान ब्रम्हा, विष्णु और महेश ने जप तप के अलावा यज्ञादि भी किये थे। देवताओं ने जप-तप और यज्ञ से भूमि तपोभूमि पावन एवं स्वर्ग जैसी महसूस होती है।। इस लोकार्पण को अलौकिक और ऐतिहासिक बनाने के हर जिले के मंदिरों में रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा और खुशियों से के साथ लोकार्पण दिवस मनाया जाएगा इसके साथ रोशनी से सजाया जाएगा ।कार्यक्रम में गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया हैं ,जिसमें धार जिला भी शामिल है शासन के निर्देशानुसार जिले के उज्जैन से निकट के क्षेत्र से नागरिकों को ले जाने हेतु 50 बसें अधिग्रहित की गई हैं। जो लोकार्पण कार्यक्रम के साक्षी बनने हेतु शामिल होने वाले गणमान्य नागरिकों को सुनियोजित एवं व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम स्थल उज्जैन तक पहुंचायेगी।


कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने इस कार्य के लिए अतिरिक्त परिवहन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियाँ करने के निर्देश दिए हैं। सभी बसों में कर्तव्यस्थ


कर्मचारी,पेयजल,भोजन,फर्स्ट–एड– बॉक्स सहित संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ताकि यात्रीगणों किसी प्रकार की असुविधा ना रहें। विधिवत रूप से रूट चार्ट तैयार कर बसों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की गई हैं। 




टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र