आशीष यादव, धार
नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस की लगातार कार्रवाई से माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है। लेकिन पुलिस की निगाहों से बचने के लिए शराब माफिया नए-नए जुगाड़ के रास्ते निकालते है। ताकि कार्रवाई से बचकर शराब निकाली जा सके। लेकिन इसके बाद भी पुलिस का सूचनातंत्र इस तरह के माफियाओं पर कार्रवाई के लिए कारगार ही साबित होता आया है।
शराब तस्करी का नया मामला धार जिले के सादलपुर थाने में देखने को मिला है। जिस तरह साउथ की फिल्म पुष्पा में चंदन की लकडिय़ों को पुलिस की निगाहों से छुपाकर ले जाने के लिए दूध के टैंकर का इस्तेमाल करना बताया गया था। उसी तरह शराब तस्करों ने शराब को ले जाने के लिए तस्करों ने गैंस के टैंकर का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसके बाद भी टैंकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
सादलपुर पुलिस ने शनिवार को दोपहर में बग्गड़ रोड पर सूचना के आधार पर एक टैंकर क्रमांक जीजे-08-एडब्ल्यू-0214 को पकड़ा था। पुलिस 36 घंटों तक इस टैंकर की जांच में उलझी रही। इसकी वजह यह थी कि इस टैंकर के उपर इंडेन गैस का लोगों लगा था और गैस टैंकर के इस्तेमाल में ही उपयोग होने की तर्ज पर बना हुआ था। लेकिन शंका पर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। जैसे-तैसे टैंकर को पीछे से खुलवाया तो अंदर का हाल देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
500 पेटियां निकली अब तक :
टैंकर के अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थी। रविवार को दोपहर में टैंकर खुलने के बाद पेटियों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देर शाम साढ़े 8 बजे तक पुलिस टैंकर के अंदर से 500 शराब की पेटियां निकाल चुकी थी। साथ ही पेटियों को निकालने का काम जारी है।
रतलाम से निकला था टैंकर :
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह टैंकर रतलाम से निकला था। जबकि यह लेबड़ की तरफ जा रहा था। अमूमन धार जिले में जितनी शराब पकड़ाती है, वह गुजरात की तरफ जा रही होती है। लेकिन यह शराब की इतनी बड़ी खेप रतलाम से लेबड़ की तरफ जाने के नए रूट ने पुलिस के लिए भी जांच की नई चुनौती पेश की है।
पंजाब की लगी है सील :
इधर टैंकर से पेटियों को बाहर निकाला जा रहा है। इन पेटियों में भरी शराब की जांच में पता चला है कि इसमें ब्रांडेड शराब की पेटियां भी शामिल है। हालांकि इन पेटियों में भरी शराब की बोतलों पर सील पंजाब की लगी है। अंग्रेजी शराब की बोतल पर सील है जिस पर लिखा है कि फॉर सेल पंजाब ओनली। ऐसे में पुलिस इसे अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडीकेट से भी जोड़कर देख रही है। हालांकि यह जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। वहीं टैंकर का ड्राइवर पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर ही भाग गया है।
सादलपुर टीआइ विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया गैस टैंकर में शराब ले जाई जा रही थी। सूचना पर टैंकर को पकड़ा है। इसे खाली करवाया जा रहा है। जांच में पता चला है कि यह टैंकर रतलाम से निकला है, जो लेबड़ की तरफ जा रहा था। इस बीच पुलिस ने इसे पकड़ा है। अब तक 500 से अधिक शराब की पेटियां बरामद कर ली गई है। मामले में जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अभी शराब की पेटियों को टैंकर से निकाला जा रहा है इसकी गिनती होना बाकी है। उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। अभी तक 500 पेटी शराब टैंकर से निकली जा चुकी है जो मैकडोनाल्ड, रॉयल चैलेंज ओर आल सीजन शराब की पेटिया है। इस अवैध शराब की पेटियों की कीमत लगभग 70 से 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें