फ्लोरोसिस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सरदारपुर विकासखंड करीब 53 ग्राम फ्लोराइड से प्रभावित हैं

आशीष यादव, धार 

सरदारपुर विकासखंड के फ्लोराइड प्रभावित ग्राम हनुमंतियाकाग, बोला और पसावदा मैं फ्लोरोसिस स्वास्थ शिविर लगाकर परीक्षण किया गया परीक्षण टीम में डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हसमत बॉक्स एवं फार्मासिस्ट राहुल नायर लैब टेक्नीशियन रंजना चौहान सी एच ओ एएनएम आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रुप से मिलकर ग्रामीणों स्कूलों मैं बच्चों का फ्लोरोसिस एवं स्वास्थ परीक्षण किया गया इसमें कई बच्चे संभावित डेंटल फ्लोरोसिस से प्रभावित मिले जो बच्चे मिले उन्हें टीम द्वारा कैल्शियम विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयां उपलब्ध कराई एवं संभावित डेंटल फ्लोरोसिस ग्रसित बच्चों का यूरिन सैंपल टेक्नीशियन द्वारा लिया गया साथ ही जो बच्चे जिन स्रोतों का पानी पीने में उपयोग कर रहे हैं उनका सैंपल भी लिया गया और जिला फ्लोरोसिस लैब जिला चिकित्सालय धार में परीक्षण किया जाएगा और उसमें देखा जाएगा कि जो पानी बच्चे पी रहे हैं वह तय सीमा 1 पीपीएम से ज्यादा अगर पानी मैं आ रही है तो इसके बारे में अवगत कराया जाएगा साथ ही डॉक्टर भारती के द्वारा ग्रामीणों एवं शिक्षकों को फ्लोरोसिस बीमारी के बारे में बचने के उपाय बताए गए जिसमें बताया गया कि जो लोग फ्लोरोसिस बीमारी से प्रभावित हैं उन्हें समय-समय पर कैल्शियम विटामिन सी एवं मल्टीविटामिन की दवाइयों का सेवन करना चाहिए साथ ही दूध दही एवं हरी सब्जियों का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में खाने में उपयोग करना चाहिए एवं 1 पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड वाले पानी का इस्तेमाल पीने में उपयोग नहीं करना चाहिए साथ ही फील्ड विजिट पर देखा गया कि ग्राम बोला एवं पसावदा मैं हैंडपंप फ्लोराइड से प्रभावित होकर चिन्हित किए गए जिनकी मार्किंग पीले कलर से किया गया मार्किंग का मतलब है यह पानी पीने में उपयोग ना किया जाए साथ ही देखा गया कि यहां पर ग्रामीण तथा बच्चे इन हैंड पंप के पानी का उपयोग पीने में कर रहे हैं जो स्वास्थ्य एवं फ्लोरोसिस बीमारी की दृष्टि से काफी घातक है ऐसे चिन्हित हैंड पंप फ्लोराइड वाले पानी का उपयोग पीने में उपयोग नहीं करना चाहिए और देखा गया कि सरदारपुर विकासखंड करीब 53 ग्राम फ्लोराइड से प्रभावित हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र