एमपी क्राट्स आर्ट फ्रॉम द हार्ट में क्राप्ट टॉक का हुआ आयोजन

आशीष यादव, धार/इन्दौर 



मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और बुनकरों, कारीगरों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदौर में आयोजित एमपी क्राप्ट आर्ट फ्रॉम द हार्ट में प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्राप्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हुए फैशन शो में अभिनेत्री जीनत अमान और एटर किरण कुमार भी शामिल हुए। इंदौरके शेरेटन ग्रैंड पैलेस में आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प अनुभाा श्रीवास्तव ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय संरचना, राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। प्रमुख सचिव ने क्राप्ट टॉक को प्रारंभ करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है की बुनकरों,कारीगरों, शिल्पियों और व्यापारियों के मध्य साझा मंच तैयार हो सके। श्रीवास्तव ने आगे बताया कि सरकार की नीतियों में नवाचार को स्थान दिलाने के लिए संवाद का होना बेहद जरूरी है। नए आइडियाज़ के साथ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग आगे बढऩे को तैयार है।जिसके चलते यह क्राप्ट टॉक आयोजित की जा रही है। बायर-सेलर में बातचीत क्राप्ट टॉक मेंआए टेसटाइल क्षेत्र के प्रतिनिधियोंने विभागीय अधिकारियों एवंकारीगरों से सीधा संवाद किया। इस दौरान रिलायंस ग्रुप से आए प्रबल नेगुणवत्ता और कीमत को लेकरअपने सुझाव दिए। वहीं लालटेनकपनी से आए अल्बर्ट ने कहा कीसप्लाई चैन स्ट्रक्चर को और मजबूतबनाए जाने की दिशा में कार्य कियाजा सकता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र