अंतर जिला फुटबॉल स्पर्धा का हुआ समापन, इन्दौर डीएफए टीम बनी विजेता


*इंदौर जिला फुटबॉल संघ* द्वारा अंतर जिला फुटबॉल स्पर्धा के आज *फाइनल समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि* इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी, *अध्यक्षता* पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष श्री कैलाश दत्त पांडेय ने की *विशेष अतिथि में* प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजेश चौकसे जी,जिला कांग्रेस महामंत्री श्री विकास गोडाले जी,रेलवे कर्मचारी नेता श्री रोशनलाल जी कौशल थे।

*अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कर से भी नवाजा गया।*



अतिथियों का स्वागत फुटबॉल संघ सचिव सचिव लोकेन्द्र वर्मा,सुरेश वेद जी,शिव चौहान जी,अनोखी सिलावट,श्री शरद सिलावट जी,शक़ील अता,डैनी हतोनिया,श्रीमती एकता बाथम,मो.जहूर,धीरज चौहान मो.इस्लामुद्दीन,नीरज शर्मा,अमित शुक्ला ने किया संचालन सुंदरदास हेमनानी ने किया।


*आज फाइनल में निर्णायकों की भूमिका में मप्र फुटबॉल संघ* के श्री नक़वी जी,मैच कमिश्नर श्री यू. बी.सिंह जी,मुश्ताक़ कुरैशी, राजेश टांक,इमरान,कपिल व वसीम राजा थे।

 

फाइनल मुकाबला दोपहर 1:30 से प्रारंभ किया गया।  

*जिसमे इंदौर डीएफए 4-0 से विजयी रही*

*जबलपुर डीएफए* v/s *इंदौर डीएफए*

स्कोर:-इंदौर डीएफए 4-0 से विजयी रही।


टिप्पणियाँ