जनसुनवाई : दर्द सुनाते हुए छलके बेटियों के आंसू, एक के साथ धोखाधड़ी तो दूसरी बिटिया पुलिस सहायता को मोहताज

  आशीष यादव, धार 




- ममता फाउंडेशन के चक्कर में १७ लाख रुपए का कर्ज, बेटी ने कहा आत्महत्या ही एक मात्रा रास्ता 


- विवाहित बेटी ने दिया आवेदन - पुलिसकर्मी का बेटा आईएसडी कॉल करके कर रहा परेशान 


जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। इस दौरान 110 लोगों ने अपनी समस्या के आवेदन कलेक्टर को सौंपे। सरकार बेटियों के सम्मान में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है और काम कर रही है। लेकिन मंगलवार को दो बेटियां जनसुनवाई में पहुंची, जो हर स्तर से निराश होकर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के पास पहुंची थी। बेटियों की यही फरियादी थी कि अगर यहां से भी नाउम्मीदी मिली तो सुसाइड के अलावा ओर कोई रास्ता नहीं बचेगा। ऐसे में सहायता की फरियाद लेकर दोनों बिटिया जब जनसुनवाई पहुंची तो पीड़ा सुनाते हुए उनकी आंखों से आंसू भी छलकने लगे। लेकिन परेशानी के इस स्तर के बाद भी यदि बेटियों को न्याय नहीं मिलता है तो यह प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ा फैलियर ही साबित होगा। 

धोखाधड़ी ने बढ़ाई छात्रा की परेशानी 

बगड़ी की एक बेटी सोनिका पटेल ने अपनी साथ ही ठगी की दास्तां सुनाई। बिटिया पटेल ने बताया चैन सिस्टम पर ममता महिला उत्थान संगठन में ट्रेनिंग सेंटर बनाने के नाम पर महिलाओं को जोड़ा था। यह चैन सिस्टम की तरह काम करता है। फाउंडेशन नामक संस्था ने समूह बनवाएं और रुपए जमा करवाने के बाद संस्था भाग गई है। बिटिया ने कहा अब लोग मुझसे रुपए मांग रहे है, मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। अपनी बात कहते हुए बिटिया फफक कर रोने लगी। सोनिका ने रोते हुए यहां तक कहा कि अब मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पिता को भी जानकारी देने से भी सोनिका अधिकारियों को रोकते रही। दरअसल इस फाउंडेशन पर करोड़ों की धोखाधड़ी के कई केस इंदौर और धार में दर्ज है। 

पुलिसकर्मी के बेटे से प्रताडि़त बिटिया 

इसी तरह एक अन्य बेटी ने भी अपनी पीड़ा कलेक्टर को बताई। रूंधे गले और आंख में आंसू लिए बिटिया अपनी शादी और कॅरियर बचाने की फरियाद लेकर पहुंची थी। आवेदन में बताया पुलिसकर्मी का बेटा जय देवरे लंबे समय से परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर चुका है। आईएसडी यानी इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आते है। एफआईआर भी करवाई लेकिन इसके बाद भी कॉल और धमकियों का सिलसिला जारी है। जय देवरे की प्रताडऩा से तंग बिटिया मंगलवार को जनसुनवाई पहुंची तो कलेक्टर जैन के सामने भी आंखू और दर्द छलक गया। बिटिया ने परेशानी और प्रताडऩा से तंग आकर खुद को खत्म तक करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने दोनों मामले महिला एवं बाल विकास को सौंपे और काउंसलिंग कर कानूनी सहायता दिलवाने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र