शराब की लत में उलझ रहे युवा, आज से शुरू हो रहा नशा मुक्ति अभियान, - पायलेट प्रोजेक्ट की तर्ज पर देश के १०० जिलों में हो रही है अभियान की शुरूआततंबाकू

आशीष यादव, धार 

जिले में युवा अवस्था से पहले युवक-युवतियां नशे के आदि होते जा रहे है। १५ वर्ष की आयु से ही युवक शराब और तंबाकू का सेवन करने लगते है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपूलेशन साइंस मुंबई द्वारा गत वर्ष जारी किया गया नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट में धार जिले में युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर भी आंकड़े साझा किए गए थे। इसके अनुसार जिले में २५.७ प्रतिशत युवक ऐसे है, जो १५ वर्ष की उम्र के बाद शराब का सेवन करने लगे है, जबकि ४४.१ प्रतिशत युवक इस उम्र से ही तंबाकू के आदि हो रहे है। इसके अलावा भी कुछ आंकड़े ऐसे है, जिनमें युवतियां भी तंबाकू और शराब की तरफ बढ़ रही है, जो चिंताजनक है। शराब का सेवन करने में ३.९ प्रतिशत हिस्सेदारी युवतियों की भी है, जबकि तंबाकू के मामले में युवतियों का आंकड़ा ७.४ प्रतिशत बताया गया था। इन चौंकाने वाले आंकड़ों के बाद धार जिले को उन १०० जिलों में शामिल किया गया है, जहां नशा मुक्ति अभियान २.० के तहत हुआ है। अभियान के तहत  नई पौध को नशे से बचाने के लिए अब ग्राउंड लेवल पर काम करने की कार्ययोजना बनाई गई है। ताकि युवाओं को नशे से दूर किया जा सके। 

यह है योजना 

दरअसल सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय नईदिल्ली द्वारा नशीली दवा की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्य योजनांतर्गत नशामुक्त भारत अभियान २०२०-२१ के क्रियान्वयन के तहत देश के २७२ जिलों को शामिल कर चिह्नित किया है। इनमें नशामुक्त भारत अभियान २.० के दूसरे चरण में १०० जिलों को जोड़ा जा रहा है, जिसमें मप्र के धार जिले को भी चिह्नित किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से नशामुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। 

आज से होगी शुरूआत 

इस अभियान की विधिवत शुरूआत २ अक्टूबर गांधी जयंती पर होगी। इसके साथ ही वर्षभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाना प्रस्तावित की गई है। जिससे लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर दूर करने का प्रयास किया जा सके। तंबाकू, शराब और अन्य नशा करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनकी काउंसलिंग और प्रशिक्षण के लिए भी सत्र प्रस्तावित किए गए है। अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू करने की तैयारी है। 

खास-खास 

-८१५३ वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला धार जिला। 

-२१.८५ लाख है जिले की आबादी।

-१२ लाख आबादी है एसटी वर्ग की। 

-७६३ पंचायतें है जिले में।

-१५२९ गांव व ११ नगरीय निकाय है जिले में। 

अभियान की शुरूआत 

सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के उपसंचालक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां प्रस्तावित है। इसकी शुरूआत २ अक्टूबर गांधी जयंती से की जा रही है। इसमें युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण, जागरूकता व काउंसलिंग की जाना प्रस्तावित है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र