चंद्रशेखर आजादनगर में फिर कमल निर्विरोध खिला, नगरपरिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, निर्मला डावर अध्यक्ष एवं नारायण अरोड़ा उपाध्यक्ष

 यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आजाद नगर :- नगरपरिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में चुनाव प्रक्रिया नगरपरिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई रिटर्निग अधिकारी सुश्रीकिरणसिंह आंजना सहायक रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्रसिंह तोमर के द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नामनिर्देशन फार्म दोपहर 1 बजे तक जमा किये गए जिसमे भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती निर्मला डावर अध्यक्ष पद के लिए मात्र 1 फार्म जमा हुआ एवं नारायण गेंदालाल अरोड़ा उपाध्यक्ष पद के लिए भी मात्र एक ही फार्म जमा किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया की समय समाप्ति तक अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी एवं उपाध्यक्ष पद के लिए भी मात्र एक प्रत्याशी का फार्म स्वीकृत करते हुए 2 बजे रिटर्निग अधिकारी सुश्रीकिरणसिंह आंजना द्वारा नगरपरिषद अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती निर्मला डावर के नाम की घोषणा की इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए नारायण गेंदालाल अरोड़ा के नाम की घोषणा की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा के अवसर पर भाजपा संगठन के पर्वेक्षक विनोद शर्मा ,भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर, पूर्व नगरपरिषद उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, भाजपा जिलाअल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजय जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला सहित भाजपा के समस्त पार्षदगण एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की एवं नगरपरिषद से भव्य विजय जुलूस ढोल धमाको एवं डीजे के साथ नगर में निकाला जुलूस नगर में जहाँ जहाँ पहुचा नगर की जनता ने अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया जुलूस में नवीन अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने जनता का अभिवादन कर आभार प्रकट किया जुलूस का समापन नगर परिषद अध्यक्षा के घर पर समापन हुआ। 






फ़ोटो 01 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर की अध्यक्षा निर्मला डावर को रिटर्निग अधिकारी प्रमाणपत्र देते।

फ़ोटो 02 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा प्रमाणपत्र लेते।

फ़ोटो 03 भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर खुशिया मनाते भाजपाई।

फ़ोटो 04 निर्विरोध चुने जाने पर भव्य जुलूस में जनता का अभिवादन करते अध्यक्ष उपाध्यक्ष।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र