धार में डांडिया रास के आयोजन की हुई शुरुआत

आशीष यादव, धार 

धार में डांडिया रास के तहत गरबा महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो गई हैं, तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन बडी संख्या में धार लोग गरबे खेलने सहित देखने भी पहुंचे। परिवार सहित आए कई लोगों ने इस आयोजन की सराहना की। आयोजन के पहले दिन शामिल होने के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी परिवार सहित पहुंचे,महोत्सव के मुख्य आयोजक धारेश्वर हॉस्पिटल के संचालक श्री जितेंद्र चौहान एवं मुख्य आयोजक जीतू जी रोमियो परिवार सहित शामिल हुए, एसपी श्री सिंह का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इसके बाद एसपी ने मां की आरती करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भी किया। इस दौरान समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसपी श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद पुन लोग सामाजिक व़ धार्मिक गतिविधियों में बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे है। गरबे का आयोजन हर जगह होता हैं, किंतु पारिवारिक गरबे का अपना अलग महत्व होता है। इस तरह के आयोजन होना चाहिए, जिससे सभी परिवार के साथ गरबों का लुफ्त उठा सके। एसपी के साथ सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे व कोतवाली टीआई समीर पाटीदार भी पहुंचे थे।


पुरस्कारों का भी हुआ वितरण


दरअसल धार के कांति पैलेस गार्डन में गरबा महोत्सव का आयोजन अंबिका इवेंट्स, फ्यूचर आईस, गोरी इवेंट्स सहित कैटरिंग सर्विस के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाले युवक व युवतियों के द्वारा गरबों की प्रस्तुति सहित टीमें भी गरबा करने पहुंची। इस आयोजन को देखने के लिए गार्डन में एंट्री सभी को पास के माध्यम से ही दी जा रही हैं, ताकि परिवारिक आयोजन में बेवजह के लोग प्रवेश नहीं करें। एंट्री पास में तीन तरह की केटेगरी रखी गई हैं, जिसमें पहले सिंगल व्यक्ति, कपल एंट्री व परिवार सहित केवल चार को ही एंट्री पास के माध्यम से दी जाएगी। हालांकि एंट्री पास की राशि न्यूनतम ही रखी गई हैं। आयोजन के पहले दिन अलग-अलग श्रेणियों में कुल 10 पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। समिति के बलराम घाटिया के अनुसार कार्यक्रम के अंत में ओपन गरबे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कार्यक्रम को देखने आए परिवारों ने भी गरबा खेला। इस दौरान गरबों को गाने के लिए विशेष रुप से सिंगरों को बुलाया गया है। जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज में कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी थी।


कल आएगी अभिनेत्री


समिति के रितिक चावडा के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव के तहत अंतिम दिन कल 4 अक्टूबर को फिल्म अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल आयोजन में सम्मिलित होने जा रही है। अभिनेत्री को देखने के लिए बडी संख्या में लोग अंतिम दिन आएंगे। फिल्म अभिनेत्री आरती में शामिल होने के बाद टीम के साथ गरबा भी करेगी। समिति द्वारा एनजीओ को एवं गरीब बच्चों को दैनिक उपयोग में होने वाली वस्तु प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन बलराम घाटिया, रितिक चावड़ा, अनुराग गुप्ता,भीमा किराडे द्वारा किया जा रहा है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र