वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी प्रवक्ता गोविंद मालू ने फिर से लगा दी राहुल गांधी के लिए सवालों की झड़ी


 1. पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले प्रो.तारिक़ हमीद क़ारा को कांग्रेस में किसने शामिल किया ? पाँच लाख कश्मीरी पंडितों का पलायन, अत्याचार और बलात्कार किसके शासनकाल में हुआ?

इसमें ये समस्या आयेगी कि तब जनता दल की सरकार थी और भाजपा उस सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थी।


  2. अजीज़ बर्नी ने अपनी क़िताब में लिखा था कि मुंबई पर हुए 26/11 हमले के पीछे आरएसएस का हाथ था! इस किताब का विमोचन दिग्विजयसिंह करते हैं ! क्या विमोचन से पहले उन्होंने आरएसएस की जिम्मेदारी की सही रिसर्च की थी? क्या आज भी काँग्रेस मानती हैं कि 26/11 के पीछे आरएसएस का हाथ था?

इस किताब के प्रकाशित होने और मुंबई हमले के होने मे बहुत ही कम अंतर था। इतने कम समय में किताब लिख ली, छपवा ली और इतना बड़ा विमोचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कहीं एसा तो नहीं है कि कहानी पहले ही लिखी गई हो और उसी हिसाब से सरकार ने पूरी स्क्रिप्ट को धरातल पर उतारा।



3.दिग्विजयसिंह सरकार के समय हुए चर्चित झिरन्या विदेशी हथियार काण्ड के "खान बन्धुओं" को तब कांग्रेस ने निर्दोष बताया जबकि गुजरात पुलिस ने कहा था दाऊद, छोटा शक़ील सहित हथियार काण्ड को प्रदेश का राजनैतिक संरक्षण है । बावजूद इसके दिग्विजयसिंह 15 अगस्त 1995 को प्रदेश के सन्देश में कहते हैं 

"यँहा अल्पसंख्यक असुरक्षा की भावना से पीड़ित होते हैं, इसलिए हथियारों का जमाव करते हैं।"


4. 1992 के दंगों के सिध्द आरोपियों से मुस्लिम लीग समर्थित काँग्रेस (वायनाड़) , आपके चुनाव प्रचार कराकर,पार्टी का पदाधिकारी बनाकर ,ऐसे दंगाइयों को चुनाव लड़ाकर ,राष्ट्र द्रोह की धारा हटाने का संकल्प लेकर क्या सिध्द करना चाहते है ?


5. रोहित वैमुला ने ख़ुदकुशी की तो ढेर सारे नेता हैदराबाद युनिवर्सिटी गए | आप दो बार वहाँ गए | इसके बरअक्स केरल में जहाँ दलित युवती “जीशा” की बेरहमी से हत्या की गई, हत्यारों को केरल सरकार ने संरक्षण दिया तब ये कथित दलित हितैषी कांग्रेसी और आप वहाँ क्यों नहीं गए ? ना ही आंदोलन किये क्यों ?


6. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने अपनी पुस्तक में लिखा कि “कश्मीरी लोगों की पहली पसंद आज़ादी है , यही मुशर्रफ भी कहते थे। “सोज़ "कहते हैं,कि अलगाववादी, हिंसा को बढ़ावा नहीं देते तो, कांग्रेस मौन समर्थन क्यों करती है 


 7. कोयम्बटूर बम धमाकों के आरोपी अब्दुल नासेर मदनी की रिहाई के लिए केरल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर काँग्रेसी और वामपंथीयों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का उदाहरण क्या काँग्रेस की उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रगतिशील, लोकतांत्रिक, देशभक्त, देशहित, स्टेट्समेन की छवि को परिलक्षित करता है?क्या यह सत्ता के लिए वोट बैंक देश तोड़ने की घृणित राजनीति नहीं है?


8. क्या आपने अमेरिकी राजदूत के समक्ष 8 मार्च 2013 को नहीं कहा था कि भारत के लिए इस्लामी चरमपंथियों की तुलना में हिन्दू चरमपंथी ज्यादा घातक हैं ?   


9.इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाईक के तार 'हाफ़िज़ सईद' से जुड़े हैं। क्योंकि, दोनों रत्नागिरी महाराष्ट्र के थे यह जानकारी 2006 के अक्टूबर में मुम्बई पुलिस ने दी फिर उसके 'पीस टीवी' की अनुमति किसकी सरकार ने दी और 2012 में उन्हें दिग्विजयसिंह ने शांति दूत कैसे बताया ? साथ ही ज़ाकिर नाईक को आपकी सरकार ने मसूरी स्थित प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनी अधिकारियों को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया जबकि उस पर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश में वांटेड है। आप स्पष्ट करें


10. यू.पी.ए. सरकार के दौरान 29 दिसम्बर 2009 से 04 अक्टूबर 2013 के बीच 9 अमूल्य वैज्ञानिक और 2 रिसर्च फैलो वैज्ञानिकों की हत्या रहस्यमय तरीके से हुई थी। कैसे और क्यों? सरकार ने उनकी इन मौतों की सामान्य पुलिस जाँच की और अप्राकृतिक मौत करार दे दिया। इसकी विशेष जाँच क्यों नहीं करवाई? क्या यह भारत के शोधकर्ता वैज्ञानिकों की षड्यंत्रपूर्वक, नियोजित हत्या नहीं होकर सतही तौर पर अप्राकृतिक मौत कहकर इनकार योग्य था? यह वैज्ञानिक भारत के लिए महत्वपूर्ण शोध में लगे थे। इनकी हत्या की जिम्मेदारी तत्कालीन कांग्रेस सरकार की नहीं थी क्या?

ताशकंत फाइल्स फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?


11. आपका नाम रोलिंग्स कॉलेज आरेलांड़ो अमेरिका में राउल विन्सी दर्ज़ है एम.फिल.पास है,यह झूठा दावा क्यों किया ? केम्ब्रिज वि.वि. के थीसिस सेक्शन में राहुल का नाम विद्यार्थी के रूप में दर्ज ही नहीं है ? क्या सोनिया गाँधी का नाम अंटोनियो माइनो (कैथोलिक इसाई) नहीं है ? 1968 में जब राजीव गाँधी से विवाह किया तब क्या राजीव ने अपना इसाई नाम बदलकर राजीव रोबोर्टो नहीं रखा था? इनके पुत्र राउल विन्सी और पुत्री बियंका है बियंका (जो बाद में प्रियंका) ने एक इसाई रॉबर्ट बढेरा से सन 1997 में शादी की उनके पुत्र का नाम रेहान और पुत्री का मिराया है ? अपना वास्तविक धर्म छुपाने, का पाखण्ड क्यों कर रहे हैं ?


12. देश के किस प्रधानमंत्री ने चीन-पाक के हाथों 1.25 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र गवां दिया और चीन के कब्जे में गई (अक्साई चीन)भूमि के बारे में बड़ी मासूमियत से कहा कि वह तो बंजर भूमि थी जहाँ घांस का तिनका भी नहीं उगता, तब सांसद महावीर त्यागी ने तंज किया था पंडितजी बाल तो आपके सिर पर भी नहीं है तो इसका अर्थ है,कि वह भी व्यर्थ है?   


14. अमेरिका में 15 दिन के दौरे में राहुल चीन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलकर सिर्फ अपने ही देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हैं,क्या इन सब करतूतों के लिए कांग्रेस माफ़ी मांगेगी ? जुलाई 2017 में जब डोकलाम में भारत चीन की सेना आमने सामने थी तो रात के अँधेरे में राहुल गाँधी, प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा चीनी दूतावास क्यों गए ? जब यह मुलाकात उजागर हुई, तो मीडिया से ऐसी मुलाकात के बारे में कांग्रेस ने इनकार किया, वह तो चीनी दूतावास की वेबसाइट पर इस मुलाकात का चित्र सार्वजनिक हुआ तब कांग्रेस को सच कबुल कर इसे सौजन्य भेंट बताया गया | आखिर इस मुलाकात की और इसे छुपाने की वजह क्या थी ? इसके पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल ने चीनी प्रोटोकॉल क्यों स्वीकार किया ?      

 

15. सन 2005 में कांग्रेस की सोनिया – मनमोहन सरकार के दौरान आज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को मुम्बई में इसलिए गिरफ्तार कर लिया था कि उन्होंने दाउद को मारने की पूरी योजना बना ली थी | 26/11 के मुम्बई हमले के पहले, सेना के जासूस कर्नल पुरोहित जो इस हमले की योजना के बारे में जानते थे,उनके ख़ुफ़िया मिशन का बड़ा जासूसी नेटवर्क भी पाकिस्तान की ख़ुफ़िया जानकारी,संवेदनशील और पाक के नापाक राज़ जुटा रहा था तब कर्नल को यू.पी.ए. सरकार के समय क्यों और किसके इशारे पर गिरफ्तार किया था ?

कर्नल पुरोहित की पत्नी अर्पणा पुरोहित ने तब कहा था कि पाकिस्तान चाहता था कि कर्नल को कस्टडी में लिया जाए क्या पाकिस्तानी जनरल पाशा के इशारे पर ही कर्नल पुरोहित को हमले के ठीक पहले गिरफ्तार किया था ?


16. क्या 2010 में सोनिया गाँधी और हाफ़िज़ सईद की गोपनीय मुलाकात होना थी ? जो टल गई | कांग्रेसी बवाल मचाते हैं मलाल क्यों नहीं जताते ?    


17. त्रिपुरा में अलकायदा के अब्दुल क़य्यूम को 4 अक्टूबर 2007 में स्थाई आवास प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिया गया, तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी?        


18. कांग्रेस की यूपीए सरकार ने देश का सबसे लम्बा 9.15 कि.मी. भूपेन हज़ारिका सेतु चीन के डर से रोका था। 9.2 कि.मी.की सबसे लम्बी सुरंग चनानी-नौशेरा को अटकाया! चिनाब नदी पर बनने वाला सबसे ऊँचा रोप-वे ब्रिज का काम 2008 में क्यों, किसने रोका? यह सभी काम मोदी सरकार ने पूरे किए,कांग्रेस ने क्यों अटकाए?  


19. किसने तिब्बत को चीन का हिस्सा बनाया? नेपाल का भारत में विलय रोका? भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य होने से रोककर चीन को बनवाया? कश्मीर के 3 और भारत के 2 टुकड़े हुए? भारत की सुरक्षा के लिए अहम् कोको आइसलैंड और काबू व्हेली को बर्मा (म्यांमार) को दिया, जो उसने चीन को दे दिया? कांग्रेस कालखंड में इसका कौन जिम्मेदार था ?


20. शेख अब्दुल्ला से नेहरु का क्या रिश्ता था जो पाक परस्त था। यदि शेख देशभक्त भारतीय थे तो उन्हें जेल में अगस्त 1953 से 1964 तक क्यों डाले रखा फिर 1975 में इंदिराजी ने मुख्यमंत्री क्यों बनवाया ?


21. गोवा में 'पिंक गोवा फेस्ट' के आयोजन में 2012 में तालिबानी प्रमुख मुल्ला ज़ाईफ़ को क्यों आमंत्रित किया गया? पी.चिदम्बरम ने पत्र लिखकर वीज़ा जारी क्यों करवाया?

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र