मधुमेह दिवस~ प्रसिद्व हार्ट व मधुमेेह रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक जैन ने मधुमेह और मोटापे पर जागरूक किया

 आशीष यादव, धार 

आधुनिक चिकित्सा का प्राथमिक लक्ष्य व्यक्ति के अधिक वज़न को कम करना - डॉ अशोक जैन

विगत कुछ वर्षों में बदलती जीवनशैली तथा आधुनिक संसाधनों में टीवी, मोबाइल तथा प्रोसेस्ड फ़ूड की उपलब्धता तथा अविकसित से विकासशील व फिर विकसित होता भारत चाहे अनचाहे मोटापे व मधुमेह की तरफ़ बढ़ता जा रहा है। मधुमेह (डायबिटीज़) व मोटापे (ओबेसिटी) का इतना गहरा संबंध है कि एक नया शब्द “डायबीसिटी ” प्रचलन में आ गया है।

यह बात रविवार को पत्रकार वार्ता में जिले के प्रसिद्व हार्ट व मधुमेेह रोग विशेषज्ञ डाॅ अशोक जैन ने मधुमेह दिवस के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। डाॅ जैन ने बताया कि जागरूकता से ही हम बच सकते है।एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में मोटे व्यक्ति को मधुमेह होने का जोखिम 80 गुना ज़्यादा होता है। मोटापा इंसुलिन बनाने वाली पेन्क्रीयाज की बीटा सेल्ज़ को ख़राब करने व इन्सुलिन की कार्यक्षमता में कमी के लिए ज़िम्मेदार है। मोटापे की वजह से इन्सुलिन प्रतिरोध बढ़ना व इंसुलिन कार्य क्षमता में कमी होती है। जिसकी वजह से उच्च रक्त शुगर (मधुमेह) का होना और रक्त में अधिक ग्लूकोस का फ़ैटीएसिडस् व फैट के रूप में शरीर के विभिन्न अंगों में संचित होकर पुन: मोटापा करता है। इस तरह से यह एक शृंखला बन जाती है। जिनमें मोटापा मधुमेह को व मधुमेह मोटापे को बढ़ावा देते हैं।एक प्रश्न के उत्तर में डाॅ जैन ने कहा कि आजकल मधुमेह की आधुनिक चिकित्सा का प्राथमिक लक्ष्य व्यक्ति के ज़्यादा बढे हुए वज़न को कम करना है।मधुमेह में मोटे व्यक्ति का वज़न कितना भी , कुछ भी घटे मधुमेह नियंत्रण में महत्वपूर्ण है ।कई बार सिर्फ़ वज़न घटने से बिना दवाओं के भी मधुमेह नियंत्रण संभव हो सकता है। मोटापे में वज़न घटने के परिणाम स्वरूप शुरुआती मधुमेह से छुटकारे के अवसर काफ़ी है , जबकि वज़न घटना लंबी अवधि की मधुमेह नियंत्रण के लिए आवश्यक है।

वज़न घटाना है व उस पर नियंत्रित रखना जरूरी

मधुमेह चिकित्सा में वजन घटना महत्वपूर्ण है, भले ही वह जीवन शैली के बदलाव से हो, दवाइयों से हो या बेरियाट्रीक (पेट) की सर्जरी से हो।

 वज़न घटाने व नियंत्रण के उपरांत भी मधुमेह नियंत्रण में दवाओं व इंसुलिन की आवश्यकता पड़ सकती है ।डाॅ जैन ने कहा कि जितना महत्वपूर्ण वज़न घटाना है उतना ही महत्वपूर्ण घटे हुए वज़न को नियंत्रित रखना है ।वज़न घटाना व नियंत्रित रखना एक सामान्य प्रक्रिया नहीं है , इसके लिए जीवनशैली व व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव व नियमितता तथा उच्च संकल्पशक्ति अत्यधिक ज़रूरी है ।मधुमेही का मोटापा घटाने पर रक्तचाप ,ह्रदयरोग व गुर्दे की जटिलताओं पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।मोटापा मधुमेह हैं से जुड़ी कई अन्य जटिलताओं जैसे उच्च रक्तचाप ,हृदयाघात , किड्नी की ख़राबी ,आर्थराइटिस व पैरों के घाव आदि के लिए भी ज़िम्मेदार है । 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र