झाबुआ में शनिवार को श्री राजेन्द्र सूरी पौशधशाला मे कार्यक्रम हुआ संपन्न

 यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- झाबुआ मे आज शनिवार को श्री राजेन्द्र सूरी पौशधशाला मे आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा की नीश्रा मे अ भा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद , महिला परिषद , तरुण परिषद परिवार द्वारा आयोजित नवीन राष्ट्रीय पदअधिकारीयौ के "संकल्प ग्रहण "कार्यक्रम मे नीश्रा प्रदान की | कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियौ के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई | इसके पश्चात झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी और चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया | इसके बाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड , महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाबेन मूथा , वरिष्ट रमेश धारीवाल , तरुण परिषद के अध्यक्ष आदित्य धोका ने गतिविधियौ की जानकारी दी | श्रीमती रुचि मुकेश जैन ने नवकार मंत्र प्रस्तुत किया | इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री ने "संकल्प ग्रहण "करवा कर संदेश दिया की परिषद संगठन हमेशा समाज मे एकता के लिये कार्य करे और पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी म सा ने परिषद को अपने प्राणों से भी ज्यादा चाहा हे और जिन शासन की सेवा अंतिम समय तक की हे | आप सभी परिषद के प्रति समर्पित होकर कार्य करे जिससे पुण्य सम्राट का सपना पूर्ण हो सके | इसके पश्चात 100से अधिक चारो परिषद के राष्ट्रीय पदअधिकारयौ ने अपने पद की प्रति कार्य करने का संकल्प लिया | कर्यक्रम का संचालन सुधीर लोढ़ा मंदसौर ने किया | आभार मुकेश जैन ने माना | यह जानकारी परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश बोहरा एवं डा प्रदीप संघवी ने दी | फोटो उसी अवसर के | 




टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र