जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने का विरोध, विरोध मैं निकाली गई रैली, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

यशवंत जैन

महिदपुर रोड झारखंड सरकार के खिलाफ विश्व जैन संगठन के आह्वान पर शनिवार को महिदपुर रोड क्षेत्र के समग्र जैन समाज ने विरोध स्वरूप श्री राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर से पुलिस थाना महिदपुर रोड तक मौन रैली निकाली तथा थाना परिसर में थाना प्रभारी महोदय को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया झारखंड राज्य में स्थित सकल जैन समाज के सबसे बड़े आस्था का केंद्र तीर्थराज सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार व केंद्र सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किया गया इस निर्णय का संपूर्ण विश्व के जैन समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है विश्व जैन संगठन के आह्वान पर देशभर में मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शित किया गया जैन धर्म के 20 तीर्थंकर की पावन भूमि है इस पवित्र तीर्थ क्षेत्र से 24 में से 20 तीर्थंकरों में तपस्या करते हुए मोक्ष प्राप्त किया था जैन समाज का यह पवित्र स्थल है देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष इस भूमि पर जाकर जैन धर्मावलंबी 27 किलोमीटर शुद्ध वस्त्र धारण कर बिना चप्पल के पैदल चलकर वंदना कर अपने आपको पुण्य शाली मानते हैं कहते हैं कि एक बार इस तीर्थ के दर्शन करने से सारे पापों का नाश होता है सिद्ध क्षेत्र पावन भूमि की मिट्टी को चंदन स्वरूप सिर पर लगाया जाता है सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करना सर्वथा अनुचित है इससे समग्र जैन समाज व सर्व समाज में रोष है हम सभी समाज जन झारखंड सरकार को आगाह करते हैं कि इसे पर्यटक स्थल नहीं बल्कि संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र को पवित्र तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाए। सरकार के इस

घोरनिंदनीय फैसले के विरोध में आज महिदपुर रोड सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर पर एकत्रित हुए यहां से मौन जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी महोदय ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शित किया गया एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा कहा गया कि अगर सरकार नहीं मानती है आने वाले समय में जैन समाज को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञात रहे वर्षों पूर्व बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने तीर्थ का अधिग्रहण कर एक शासकीय बोर्ड बनाने की कुचेष्टा की थी तब उस अध्यादेश को तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति शंकर दयाल जी शर्मा ने रद्द किया था । मौन जुलूस में सकल जैन समाज के वरिष्ठ महानुभाव प्रबुद्ध जन जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया, दिनेश जैन बोस ,राजेश कांठेड़ राकेश कोचर, रमेश चंद बोथरा अनिल कोचर, प्रकाश चंद जैन, अनिल काठेड़,संजय चौरडिंया रितेश भंडारी पीयूष चतर सहित नवयुवक महिलाएं , तरुण ,बालिकाए , एवं जैन समाज की अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मौन रैली में उपस्थित होकर ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शित किया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।






टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र