यशवंत जैन
महिदपुर रोड पूज्य गुरुदेव यतींद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब द्वारा स्थापित एवं पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरी जी महाराज साहब व गच्छाधि पति आचार्य नित्य सेन सुरीश्वर जी द्वारा पल्लवित एवं संचालित अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन श्री राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर में जैन श्री संघ के प्रबुद्ध जन एवं समाज जनों की उपस्थिति मे हुआ जिसमें नवीन अध्यक्ष के रूप में अरविंद बरडिया को मनोनीत किया गया सचिव मनोज बोथरा उपाध्यक्ष संदीप चतर संदीप भंडारी कोषाध्यक्ष पीयूष चतर शिक्षा मंत्री हिमांशु कोचर सहसचिव पीयूष बरडिया प्रचार मंत्री सचिन भंडारी को मनोनीत किया गया समाज के सभी महानुभावों ने नवीन पदाधिकारियों के मनोनयन पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए वरिष्ठ महानुभाव ने कहा कि आप सभी परिषद एवं गुरुदेव के कार्यों को पूर्ण निष्ठा समर्पण के साथ परिषद के चारों उद्देश्य समाज संगठन, धार्मिक शिक्षा प्रचार, आर्थिक विकास, समाज सुधार इन चारों उद्देश्यों को गति प्रदान करते हुएअपने कार्यकाल मैं नई ऊंचाईया दें आप सभी परिषद के माध्यम से गुरुदेव के सपनों को साकार करें। परिषद के नवीन ऊर्जावान अध्यक्ष अरविंद बरडिया ने कहा की हम परिषद के उद्देश्यों एवं समाज के कार्यों को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से तन मन धन से समर्पित एवं प्रतिबंध है सभी परिषद साथियों एवं वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे जिससे परिषद एवं समाज को को नई उर्जा एवं गति मिले। इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ महानुभाव जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल कोचर रमेशचन्द्र बोथरा, बाबूलाल कोचर सुनील मुणत राकेश कोचर ,सुनील भंडारी ,राजेश कांठेड़ ,पारसमल भंडारी, दिनेश जैन बौस, प्रकाश जैन,समरथ चौरडिया , डॉअमृतलाल ऑचलिया कांतिलाल बरडिया, मनोहर लाल कोचर, संतोष बोथरा ,संजय चौरडिया , रितेश भंडारी, अमित कोचर ,राजेंद्र चोपड़ा ,ऋषभ जैन ,परेश चतर, संदीप डूंगरवाल, जितेंद्र कोचर, दिनेश कांठेड़ ,मनीष जैन ,सुरेश चंद जैन, सचिन भंडारी ,कमल डूंगरवाल, बसंत मेहता, यतींद्र भंडारी,अशोक बरडिया, नितिन बोहरा, विजय जैन नवयुवक महिला बहुत तरुण बालिका एवं अन्य समाज की सामाजिक संस्थाओं ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाइयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें