झूठी लूट की कहानी बनाकर गुमराह करने वाला पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त मे




(100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चैक करने के बाद राज खुला )

                           दिनांक 23.12.2022 के करीबन 12.00 बजे एक युवक थाने पर आया अपना नाम यतेशाम पिता मेराज खान उम्र 37 साल निवासी 403 मुनलाईट अपार्टमेन्ट मुम्बई का होना बताया । जिसके द्वारा मौखिक रुप से बताया गया कि मैं कल दिनांक 22.12.2022 को रात्रि 08.00 बजे मुम्बई से ट्योटा करोला  गाडी गोल्डन कलर की जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर  MH01PA6703  है जो मिलन कुमार पिता अरुण मण्डल निवासी 34 ननाई मंगल सेक्टर एसवी रोड विले परले वेस्ट मुम्बई की गाडी छोडने के लिए अग्रवाल ट्रासपोर्ट मुम्बई के माध्यम से पटना छोडने के लिए निकला था । उक्त गाडी पेट्रोल के लिए एवं रास्ते के खर्चे के लिए 15,000 रुपये दिये थे ।मैं मुम्बई से राऊ इन्दौर तक सवारी बैठाकर लाया था जिसका मुझे करीब 1200 रुपये एवं मेरे पास खर्चे के 2400 रुपये  तथा ड्रायविग लायसेंस पेन कार्ड आधार कार्ड मेरे पर्स मे थे व मेरा मोबाईल.ओपो कंपनी को लेकर  राऊ गोल चौराहे पर करीब प्रातः10.00 बजे पहुचा राऊ गोल चौराहे के पास मुझे तीन व्यक्ति मिले जिनकी उम्र करीबन 30-35 साल व उनके साथ एक महिला भी थी जो गर्भवती थी । जिन्होने मुझसे लिफ्ट माँगी और बोले की दो किमी. आगे अस्पताल है वहा हमे छोड देना । मैने गर्भवती महिला  होने से उनको गाडी मै बैठा लिया करीब दो किमी आगे जाने के बाद पीछे बैठे व्यक्ति ने चाकू निकाला और मुझे धमकाया की तेरे पास क्या क्या है और मेरा पर्स मोबाईल नगदी  ले लिया तथा पीछे से एक व्यक्ति गाडी के अन्दर से ही मेरी सीट पर आया मुझे दो चाटे मारे व दरवाजा खोलकर मुझे गाडी से उतार दिया और गाडी लेकर भाग गये ।

उक्त गंभीर घटना की सूचना थाना राऊ पर प्राप्त होते है कन्ट्रोल रुम के माध्यम से नाका बंदी करवाई गई एवं वरिष्ठ अधिकारियो तत्काल अवगत कराया गया तथा थाना राऊ की अलग अलग टीम गठित कर आरोपियो की तलाश मे निकली । घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरो के फुटैज चैक किये गये उन्हे अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु नोटिस दिया गया   फरियादी यतेशाम को साथ लेकर पुलिस टीम घटनास्थल बायपास रोड नेहरु नगर पुलिया के पास पहुचे जहा फरियादी यतेशाम खान के द्वारा बताया कि यहा गाडी से मुझे गाडी से धक्का देकर उत्तारा गया था  गाडी लेकर चले गये थे ।पुलिस थाना राऊ टीम द्वारा तुरुन्त कार्यवाही करते हुए करीबन 100 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये , इन्दौर शहर के आसपास के टोल नाको को सूचित किया गया एवं मुम्बई आगरा फोर लेन के टोल के चैक करते गाडी की इन्ट्री राऊ इन्दौर तरफ नही होना पाई गई  ना ही फास्टैंग मे इन्ट्रीया पाई गई । फरियादी यतेशाम खान से अलग अलग टीम द्वारा पुछताछ करने पर  कुछ संहेद हुआ एवं जिस स्थान पर घटना घटित होना बताया उक्त स्थान  के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करते गाडी रुकने संबंधी कोई तथ्य नही आये गाडी तेज रफ्तार से तेजाजी नगर तरफ जाना पाई गई तथा फरियादी द्वारा बताये तीन व्यक्ति एवं महिला भी गाडी के सीसीटीवी फुटैज मे नही दिखाई दिये । फरियादी द्वारा गाडी से उतारने के बाद पैदल पैदल टायर की दुकान पर जाने का बताया जिसके संबंध मे कोई सीसीटीवी फुटैज नही मिले । पुलिस टीम को उक्त गाडी बायपास रोड पर ट्रुबा कालेज के पास सर्विस रोड पर खडी मिली तथा गाडी की चाबी गाडी मे ही लगी हुई थी ।उक्त गाडी को थाने पर लाये  फरियादी यतेशाम खान  से सख्ती से पूछताछ करने पर  बताया कि मेरा साथी मोहम्मद इलियास के साथ गाडी छोडने पटना  जा रहे थे । गाडी मे पेट्रोल अधिक खर्च  होने के कारण हम दोनो ने मिलकर गाडी मोबाईल पर्स नगदी लूट की कहानी रची थी मैने गाडी को हम दोनो ने ट्रुबा कालेज के  पास सर्विस रोड पर खडी कर दी बाद मे ट्रासपोर्टर को लूट की घटना होने की सूचना दी उनके द्वारा बताने से थाने पर सूचना देना आया था ।उक्त आरोपियो ने पूछताछ मे बताया कि मुम्बई मे स्थित ट्रासपोर्टर उन्हे गाडी छोडने के लिए कम पैसे देता था जिससे कोई ज्यादा मुनाफा नही होता था ।ट्रासपोर्टर से ज्यादा मुनाफा  के लालच मे उन्होने लुट की झुठी कहानी रची ।



पुलिस थाना राऊ टीम द्वारा 06 घण्टे के अल्प समय मे लूट की झुठी कहानी का सीसीटीवी कैमरो की मददसे  पर्दापास कर दोनो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया लूट की झुठी कहानी का पर्दापाश करने मे   थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,उनि कुवर सिंह बामनिया , उप निरीक्षक दशरथ सिंह सउनि रमेश किराडे, प्रआर.43 मुलायम , प्र आर.  नीलेश , आर अभिनव, आर रवि आर.503 राजु रावत,  की महत्वपूर्ण भुमिका रही  ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र