यशवंत जैन
महिदपुर रोड आज सुबह से ही नगर का माहौल धर्ममय बना हुआ था हर कोई गुरु भक्ति के रंग में रंगा हुआ था सुबह से ही सुविधिनाथ जैन मंदिर में दर्शन व पूजन करने के लिए श्रद्धालुभक्तों की भीड़ लगी हुई थी गुरु जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय श्री सुविधिनाथजी मंदिर में कलिकाल सर्वज्ञ दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरिश्वर जी महाराज साहब के 196 वे जन्मदिवस एवं 116 वे स्वर्गारोहण दिवस महा महोत्सव के रूप में जैन श्री संघ द्वारा अति उत्साह उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रातः भक्तांबर पाठ, गुरु गुण इक्कीसा पाठ, गुरुदेव के जाप एवं दोपहर में श्री राजेंद्र सुरी गुरु पद महा पूजन महिला परिषद द्वारा पढ़ाई गई जिसका लाभ लाभार्थी रमेश चंद्र अमित कुमार अंकेश कुमार कोचर मावा वाला परिवार ने लिया। संध्या को महा आरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात एक शाम गुरु राजेंद्र के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया ,जिसमें सु मधुर भजन एक डंडे वाला आया सितारा जिनशासन का, दीवाना तेरा आया गुरुवर तेरी नगरी में, मोहनखेड़ा में महाराज गुरुजी विराजे , आदि सु मधुर भजनों की प्रस्तुति महिलाओं एवं जैन समाज के स्थानीय कलाकारों एवं श्री संघ के सदस्य द्वारा दी गई देर रात तक चली दादा की भक्ति का श्रद्धालुओं ने गुणगान कर कमाया पुण्य लाभ । इस पावन प्रसंग पर परमात्मा एवं गुरुदेव की अति भव्य सुंदरतम आंगी रचना सजाई एवं मंदिर पर मनमोहक आकर्षक विद्युत सज्जा, रंगोली फूलों एवं बलून से पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ , सभी वरिष्ठ महानुभाव ,प्रबुद्ध जन, नवयुवक महिला, बहू ,तरुण, बालिका परिषद एवं श्री संघ के सभी महानुभावों ने उपस्थित होकर गुरु जन्मोत्सव को मनाया जानकारी जैन समाज की मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें