यशवंत जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- नगरपरिषद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के लिए मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम1961 की धारा 70 के अधीन प्रेसिडेंट इन - काउंसील एवं विभाग के सभापतियों का गठन किया गया । जिसमें पीआईसी के सदस्य के रूप में श्रीमती छाया जायसवाल महिला वर्ग पार्षद सदस्य,नारायण अरोड़ा पार्षद पिछड़ा वर्ग सदस्य, नगरसिंह जमरा अ ज जा वर्ग सदस्य, राकेश नलवाया अ ज जा वर्ग सदस्य, श्रीमती सविता भयडिया अ ज जा वर्ग सदस्य बनाया गया।
समिति के गठन पश्चात विभागों के सदस्यों को बनाया गया।
सामान्य प्रशासन ,राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग में श्रीमती छाया जायसवाल पार्षद महिला वर्ग को सभापति बनाया गया एवं राकेश नलवाया पार्षद अ ज जा वर्ग सदस्य ,नगरसिंह जमरा पार्षद अ ज जा वर्ग सदस्य बनाया गया।
जलकार्य सीवरेज स्वछता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन विभाग के लिए नगरसिंह जमरा पार्षद अ ज जा वर्ग को सभापति बनाया गया एवं श्रीमती छाया जायसवाल पार्षद महिला वर्ग सदस्य ,श्रीमती सविता भयडिया पार्षद अ ज जा वर्ग को सदस्य बनाया गया।
लोकनिर्माण उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के लिए राकेश नलवाया पार्षद अ ज जा वर्ग को सभापति बनाया गया एवं नारायण अरोड़ा पार्षद पिछड़ा वर्ग को सदस्य , नगरसिंह जमरा पार्षद अ ज जा वर्ग सदस्य बनाया गया।
योजना यातायात परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए नारायण अरोड़ा पार्षद पिछड़ा वर्ग को सभापति बनाया गया एवं राकेश नलवाया पार्षद अ ज जा वर्ग सदस्य , श्रीमती सविता भयडिया पार्षद अ ज जा वर्ग को सदस्य बनाया गया।
शहरी गरीबी उपशमन विभाग के लिए श्रीमती सविता भयडिया पार्षद अ ज जा वर्ग को सभापति बनाया गया एवं नगरसिंह जमरा पार्षद अ ज जा वर्ग सदस्य, राकेश नलवाया पार्षद अ ज जा वर्ग को सदस्य बनाया गया।
इस प्रकार पीआईसी विभागों के सभापतियों एवं सदस्यों का गठन किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें