स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर समर्थ पार्क में निवासरत पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान


धन सिंह बिष्ट एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित एडवांस ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने स्थानीय एडवांस इंटरनेशनल स्कूल समर्थ पार्क - उमरिया महू परिसर में रविवार 22 Jan को देश में मनाए जा रहे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर समर्थ पार्क में निवासरत पूर्व सैनिको का सम्मान किया गया।

*शौर्य सम्मान 2022* के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल भरत सिंह सिसोदिया, AVSM, VSM ( Retd. DG Army Ordance Services)। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कंचन सिंह चौहान ने की और विशेष अतिथि जनपद पंचायत महू के अध्यक्ष श्री सरदार मालवीय थे।



इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल सिसोदिया ने कहा कि एक सैनिक अपनी जिम्मेदारियों से कभी रिटायर्ड नहीं होता है सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसका समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। 

उन्होंने बताया कि आज हमारा देश दिनों-दिन प्रगति कर रहा है। एवं हमें अपने व्यवहार एवं सोच से अपनी अगली पीढ़ी के लिए आदर्श स्थापित करना पड़ेगा। इस अवसर पर जनरल सिसोदिया एवं अन्य अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सभी पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। उपस्थित सैनिकों में समर्थ पार्क में निवासरत, भारतीय नौसेना भारतीय वायु सेना एवं भारतीय थल सेना के पूर्व सैनिक शामिल थे।




कार्यक्रम में रिटायर्ड सूबेदार अरुण कुमार शर्मा, रिटायर्ड कर्नल कुलदीप रैना, भूपल बिष्ट, एडवांस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विनीता बिष्ट, इशिता सिंह, प्रसिद्ध गायिका श्रीमती वर्षा सिंह, सीए मयंक अग्रवाल,श्री निलेश लिमए, श्री रविंद्र गोस्वामी ने विशेष सहयोग दिया।

कार्यक्रम का संचालन कुंवर अजय सिंह एवं सह संचालन आयुषी बिष्ट ने किया एवं आभार एडवांस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक जसवंत सिंह बिष्ट ने माना।




टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र