महू। सोमवार को महू स्थित बाबासाहब भीमराव आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में गांधीजी की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिसर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डीके वर्मा, प्रो सुनील गोयल, वित्त नियंत्रक श्रीमती निनामा, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप कुमार, डॉ शीतल झा, डॉ धनराज डोंगरे, डॉ कौशलेंद्र वर्मा, डॉ पीसी बंसल, डॉ कारभारी समेत विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों और स्टाफ के सदस्यों ने गांधीजी के चरखे के प्रतीक सूत के धागे की मालाएं गांधीजी की प्रतिमा को अर्पण की।
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा जिसके पश्चात अतिथियों ने गांधीजी के जीवन पर भी प्रकाश डाला और उपस्थित जनों से आग्रह किया कि गांधीजी के आदर्शो पर चलें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें