ललित दुबे, ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर - ( ललित दुबे ) इन्दौर के बच्चे की हत्या कर जंगल में फेंक ओकारेश्वर के होटल में ठहरे हत्या के आरोपी को महू एवं मांधाता की पुलिस ने धर दबोचा मामले के संबंध में मीडिया से चर्चा में इंदौर ग्रामीण आईजी श्री राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महू अपहरण मामले में पुलिस टीम गठित की गई थी
5 फरवरी को दुखद घटना क्रम हुआ जिसमें छोटा बच्चा जिसकी उम्र 6 वर्ष के अपहरण की सूचना इसके परिवारों ने 5 फरवरी को 9 बजे के आसपास की थी
हमारे पुलिस टीम ने तुरंत ही इस मामले की पड़ताल की घटना की बताई जगह पर सीसीटीवी फुटेज देखा फुटेज में रेलवे क्रॉसिंग के दौरान इस फुटेज में बच्चा एक लड़के के साथ जाता दिखाई दिया जिससे जिस तरीके से बचा जा रहा था लग रहा था बच्चा स्वीकृति के साथ जा रहा हो पुलिस को शंका हुई पुलिस ने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने जो बच्चे को साथ में ले जा रहा था उसका नाम रितेश था से पूछताछ की रितेश ने स्वीकार किया विक्की उर्फ विकास मित्र के साथ 6 वर्षीय बालक के अपहरण की योजना बनाई
कि यह बच्चा हम से प्रेम करता है विश्वास करता है विश्वास के नाते हम इसके साथ ले जाएंगे इसके पिता से फिरौती की रकम मांगेंगे क्योंकि यह बच्चा हमे जानता है इसे छोड़ना हमारे लिए उचित नहीं है
इस कारण यह मंशा यही थी बच्चे के साथ घटना की इसी प्लानिंग के तहत मित्र के साथ मिलकर रितेश ने बच्चों को किडनैप किया दूसरे रिश्तेदार विक्की विकास को गाड़ी में सौंपा पूछताछ करने पर पता चला बालक को अपरहण कर ओकारेश्वर की ओर ले गया विक्की विकास ने बलवाड़ा के पास बालक की हत्या कर दी उसे जंगल में फेंक दिया पुलिस को जैसे ही हितेश का पता चला रितेश से विक्की के बारे में जानकारी ली पता चला कि ओकारेश्वर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र एक होटल में ठहरा था।
तत्काल तीन टीमें गठित की पुलिस को एक्टिवेट किया और ओकारेश्वर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन उनकी टीम ने महू की तीन टीमों के साथ होटल शिवा ब्रह्मपुरी की मे हत्यारा वहां ठहरा पाया गया जब पूछताछ की तो उन्होंने बाई ग्राम के चोर के पास हत्या कर बालक को घाट के नीचे फेंकना कबूला विक्की की निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया
दुखद घटना के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपी करीबी रिश्तेदार हैं बच्चे के विश्वास प्यार का गलत फायदा उठाया पुलिस विवेचना जारी रखी है कड़ी से कड़ी कार्रवाई न्यायालय में चालान पेश के साथ दोनों हत्यारों को पेश किया करें गे
addComments
एक टिप्पणी भेजें