मंदी के बाद भी Galaxy S23 सीरीज़ जैसे प्रीमियम फोन मांग में बने रहेंगेः टीएम रोह

 


इंदौर 20 मार्च, 2023 - सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रेसिडेंट एवं हेड, मोबाईल एक्सपीरियंस बिज़नेस, डॉ. टीएम रोह ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 5G स्मार्टफोन खरीदने और विश्व में ग्राहकों का ज्यादा भरोसेमंद स्मार्टफोन खरीदने की ओर रूझान बढ़ने के साथ भारतीय बाजार में वृद्धि होने की उम्मीद है।

डॉ. रोह ने कहा, ‘‘भारत में 400 डॉलर के प्राईज़ टैग वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग 5G नेटवर्क के विस्तार के साथ तेजी से बढ़ रही है। यहाँ पर 2023 तक 5G स्मार्टफोन बाजार के 60 प्रतिशत से ज्यादा और प्रीमियम स्मार्टफोन का बाजार 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

हाल ही में सैमसंग ने बताया कि भारत में प्रीमियम Galaxy S23 सीरीज़ के लिए केवल 24 घंटों में ही 140,000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं, जो पिछले साल Galaxy S22 सीरीज़ को मिली प्रि-बुकिंग की दोगुनी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे भारतीय ग्राहकों ने बहुत पसंद किया, खासकर Galaxy S23 अल्ट्रा के हरे रंग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया।’’

सैमसंग में नियुक्त किए गए अब तक के सबसे युवा प्रेसिडेंट, डॉ. रोह ने बताया कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार लगातार विकास करता रहेगा और सैमसंग उसमें शामिल होगा|

विश्लेषकों के अनुसार, युवाओं द्वारा तेजी से स्मार्टफोन अपनाए जाने के साथ भारत में साल 2026 तक लगभग 1 बिलियन स्मार्टफोन यूज़र्स होंगे। भारत में इस समय 600 मिलियन से ज्यादा Gen MZ उपभोक्ता हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।

डॉ. रोह ने बताया कि सैमसंग द्वारा भारत में अपने R&D में निवेश जारी रखा जाएगा और भारत में अपने निर्माण केंद्रों में स्मार्ट फैक्ट्री टेक्नॉलॉजी को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।

डॉ. रोह ने कहा, ‘‘2023 कोरिया और भारत के विदेशी संबंधों के 50वें वर्षगांठ को दर्शाता है। मैं इन संबंधों के अगले 50 सालों तक यूँ ही चलते रहने के लिए आशान्वित हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भारत में गैलेक्सी उत्पादों को ऐसे ही प्यार व सहयोग मिलता रहेगा, जिन्हें बहुत मेहनत, प्रतिबद्धता और इनोवेशन के साथ बनाया गया है।’’

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र