*मश्रपसं1 मई को भोपाल में जोर दार प्रदर्शन करेगा..!* *कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के साथ रैली निकाल कर मांग मंजूर करवाने के लिए भगवान से भी किया अनुरोध...!!*


*चित्रकूट में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न प्रस्ताव पारित...!* 

चित्रकूट 2 अप्रैल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय अधिवेशन चित्रकूट में 31 मार्च,1 अप्रैल2023 को संपन्न हुआ,जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून ,अधिमान्य पत्रकारों को रेल रियायत सुविधा पुन: बहाल करने तथा पत्रकार पंचायत सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में 1 मई मजदूर दिवस पर प्रदर्शन किया जाए। साथ ही पत्रकारों ने रैली निकालकर कामदगिरी पर्वत की 5 कि.मी. लम्बी परिक्रमा कर भगवान श्रीराम के साथ ही कामतानाथ स्वामी के मंदिर में प्रार्थना भी की कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। आपसे अनुरोध है कि आप मध्यप्रदेश की हमारी प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि वो हमारी मांगें मंजूर करने में शीघ्रता बरते। 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट में संपन्न अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की। सतना सांसद गणेशसिंह मुख्य अतिथि थे।

श्री भदौरिया ने इस अवसर पर सम्मेलन में कहा कि पत्रकारों की समस्याओं की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए जरूरी है कि हम राजधानी मुख्यालय पर 1 मई को प्रदर्शन कर हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दें । लेकिन इस बार प्रदर्शन पूरी ताकत के साथ किया जाय प्रदेश भर के सभी सदस्य पत्रकार भोपाल में उपस्थित रहें । पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग हमारी वर्षों पुरानी मांग है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जबकि अनेकों बार शासन का ध्यान आकर्षित किया जा चुका है। अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथी भोपाल पहुंचे और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें। यह समय का तकाजा है। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष का पद समाप्त करने की घोषणा की।साथ ही सदस्यता अभियान समिति तथा सदस्यता छानबीन समिति को छोडक़र अन्य समितियों को भी भंग करने की घोषणा की।

सांसद गणेश सिंह ने अपने संबोधन में विश्वास दिलाया कि पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग हल करने में मैं सहभागी बनूंगा। प्रदेश के पत्रकारों को सुरक्षा कानून का लाभ मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट की गाथा संघर्ष और चुनौतियों का दृढ़ता से सामना कर सफलता पाने की संदेश वाहक है। ऐसे में यहा लिया गया संकल्प और संघर्ष का शंखनाद अवश्य सफल होगा।वैसे भी अकबर के मामा संत रहीम ने भी चित्रकूट के बारे में लिखा है " *ता पर बिपदा परत है, तेई आवत यही देश"* इस काल में दुनिया भर में पत्रकारों पर सुरक्षा को लेकर बड़ी भरी विपदा पड़ी है ।इसलिए भगवान कामद गिरी से मदद मांगने की कोशिश की गई है। सांसद श्री सिंह ने पत्रकार साथियों से कहा कि कर्मठता और निष्ठा के साथ अपना चुनौतीपूर्ण दायित्व निर्वह करें। साथ ही उन्होंने आजादी से पूर्व की पत्रकारिता का जज्बा बरकरार रखने के प्रति सजगता की सराहना भी की।

इधर श्री जोशी ने पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगपत्र पर मुख्यअतिथि और सदन का ध्यान आकर्षित किया और पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने इस कानून की घोषणा कर दी है ।इसी आशय का सांसद श्री सिंह को ज्ञापन सौंपा।  



सम्मेलन में महामंत्री सुनील त्रिपाठी ने अपना महासचिव प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने अपना वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जो सर्वानुमति से पारित किया गया। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए।

सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष श्री भदौरिया के नेतृत्व में कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के साथ साथ रैली भी निकाली जिसमें भगवान श्रीराम के साथ ही कामतानाथ स्वामी की प्रतिमा के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर पत्रकारों की समस्या हल करवाने में मदद की गुहार की।

यहां यह उल्लेखनीय है कि भगवान श्रीराम ने वनवास काल में 11 वर्ष से अधिक समय तक कामदगिरी पर्वत पर निवास किया। और जब वह लंका विजय कर वापस लौटे तब पर्वत ने प्रभु श्रीराम से कहा कि अब मेरा क्या होगा मैं अकेला रह जाऊंगा। तब भगवान श्रीराम ने आशीर्वाद दिया था कि जो भी तुम्हारे दर्शन करने आएगा उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।ऐसा कहा जाता है कि श्रीराम जब श्री लंका से लौटे थे तब 33 करोड़ देवी-देवताओं ने इसी क्षेत्र में दीप प्रज्वलित कर प्रभु राम का स्वागत किया था।अधिवेशन में उपस्थित सभी श्रमजीवी पत्रकारों ने राज्य सरकार के 11 लाख के दीपोत्सव में भाग लेकर दीपक जलाए।

रैली में प्रदेशभर से आए प्रतिनिधि ,पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें साथी शरद जोशी, मोहम्मद अली, उपेन्द्र गौतम, अनिल त्रिपाठी, सत्यनारायण वैष्णव, रामकृष्ण सिहल, कोषाध्यक्ष शिशुपालसिंह तोमर,राजकुमार दुबे,हमारे विधि सलाहकार संदीप शर्मा, छानबीन समिति के संयोजक सरल भदौरिया, उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा, दिनेश अग्रवाल, परसराम चौहान, रामकिशोर अग्रवाल, सचिव मेहंदी हसन, अशोक नाहर महेश मिश्र,रामशरण पराशर सहित अन्य पदाधिकारीगण, रीवा संभाग के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, आयोजन समिति के सचिव वरूण शर्मा, संयुक्त सचिव रामनरेश श्रीवास्तव, सतना जिला इकाई के महासचिव मुकेश मिश्रा आयोजन समिति के सभी सदस्य साथी रामनिवास चतुर्वेदी,मऊगंज जिला अध्यक्ष राजूसिंह,रीवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,महासचिव श्रीप्रकाश तोमर भी शामिल थेे।



आयोजन में साथी शलभ ने सागर संभागीय अध्यक्ष के रिक्त पद पर छतरपुर जिला अध्यक्ष साथी श्याम खरे के नाम की घोषणा की ।मंच ने श्याम खरे का पुष्प हारों से स्वागत किया ।

अधिवेशन में अस्वस्थ पत्रकारों की आर्थिक मदद करने वाले अपने 22 साथियों का शाल श्रीफल से राजकुमार दुबे ने सम्मान किया और संगठन के कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने संगठन की तरफ से सभी को आभार पत्र सौंपे। अंत में 2 मिनिट का मौन धारण कर प्रदेश के मृत पत्रकारों की परिजनों की मृत आत्मा की शांति हेतु तथा देश की सीमा पर और आतंक वादियों से हमारी रक्षा में तैनात हमारे फौजी भाईयो की शाहिद आत्मा की शांति हेतु व दुनिया भर में कार्य के दौरान शाहिद हुए हमारे पत्रकार साथियों की आत्मा की शांति हेतु पूरे सभागृह ने खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की ।

टिप्पणियाँ