मुख्यमंत्री कन्या विवाह में नगरपरिषद के 19 एवं जनपद पंचायत के 41 जोडो का विवाह हुआ संपन्न

 यशवन्त जैन 



म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर सहित गणमान्यजन ने कार्यक्रम को किया संबोधित

60 जोड़ो के विवाह में दिव्यांग नवयुगल भी शामिल हुए।

 सभी युगलों को मोके पर 49 हजार के चेक वितरण किया गया




चंद्रशेखर आज़ाद नगर -चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत गुरुवार को कृषिउपज मंडी प्राँगण में नगरपरिषद एवं जनपद पंचायत के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे पात्र 60 जोड़ो मेसे 57 जोडो का विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के माध्यम से सामूहिक विवाह पंडित श्रीराम शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया।शेष 3 जोड़े किसी कारण वश उपस्तिथ नही हो सके । कुल 57 जोडो का विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विषेष रूप से म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष इन्दर सिंह डावर,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल, भूपेंद्र डावर, ,चन्द्रशेखर आज़ाद नगर एसडीएम सुश्री जानकी यादव, तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर, नायब तहसीलदार श्रीमती रानुमाल, जनपद पंचायत सीइओ भूरसिंह चौहान, नगर परिषद सीएमओ इकबाल मनिहार ,महिला बाल विकास अधिकारी मुकेश भूरिया गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डावर ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से 49 हजार रूपये चैक के रूप में वधु और वर को प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के महत्व और गरीब बेटियों की शादी के लिए म.प्र. सरकार की योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से 23 से 60 वर्ष की महिलाओं से पंजीयन कराने का आह्वान किया। उन्होंने बताया पात्रताधारी महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही विवाह योजना में कुछ नवयुगलों के फार्म अपात्र किये जाने पर भी विवाह कार्यक्रम में बरझर, रिंगोल के नवयुगलों ने अपात्र किये जाने पर जनप्रतिनिधियों के सामने शिकायत की इस पर श्री डावर ने मंच से एस डी एम सुश्री जानकी यादव से निवेदन किया कि जिन नवयुगलों को अपात्र किया गया है इनकी सूक्ष्मता से जांच करवाकर उन्हें पुनः अलीराजपुर या उदयगढ़ सामूहिक विवाह में सम्मिलित करवाया जाए । 



कार्यकम में जनपद अध्यक्ष इन्दर सिंह डावर ने भी सम्बोधित करते हुए नवयुगलों को आशीर्वाद देते शासन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी। कार्यक्र्म को विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा उक्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से क्षेत्र में विकास नजर आता है। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। सभी गणमान्यजन ने विवाह संस्कार में बंधे नव जोडो को आर्शीवाद देते हुए 49-49 हजार रूपये के चैक प्रदान किये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विवाह गठबंधन में बंधे युवक युवतियों के परिजन एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 



फोटो:- 001. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर। 

002. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित जोडे।  


003 कार्यक्रम में मंच पर नवयुगलों को चेक प्रदान करते वनविकास निगम अध्यक्ष श्रीडावर व अन्य।

004 सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दिव्यांग नवयुगल को चेक वितरण करते।

टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र