विश्व होम्योपैथी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


होम्योपैथी एक बेहतर चिकित्सा पद्धति- डॉ पटनायक

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन का जन्म 10 अप्रैल 1755 को हुआ। उनको समर्पित कर इस दिवस को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ महू

डॉ अम्बेडकर नगर(महू) द्वारा आयोजित कार्यक्रम "संवाद" में उक्त बात मुख्य अतिथि कुलपति मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी श्री पटनायक ने कही। उन्होनें कहा होम्योपैथी को अब सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाली पद्धति के रूप में अपनाया जा चुका है। पुराने रोगों के साथ नई बीमारियों में भी होम्योपैथी लाभ दे रही, जैसा कोविड में देखा गया। कोविड के डर और तनाव को दूर करने में भी होम्योपैथी ने काफी अच्छे परिणाम दिए।

इसी के साथ श्री पंडा सह कुलपति मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी ने होम्योपैथी के अपने अनुभव बताते हुए कहा होम्योपैथी सभी बीमारियों पर बहुत अच्छे परिणाम देती है ये व्यक्तिगत लक्षणों पर आधारित होने के कारण रोगी को समझने में ज्यादा सहायता करती है। मीठी गोलियों को बच्चे आसानी से ले सकते हैं। 

इस कार्यक्रम "संवाद" में होम्योपैथी पर विचारों का आदान प्रदान, शहर के चिकित्सकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर डॉ अशोक मोहंती एवं डॉ अनिमेष श्रीवास्तव ने,डॉ हैनिमैन जी का जीवन परिचय हर्षिता सैनी ने, होम्योपैथी का परिचय, जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा डॉ आराधना मोहंती ने व वर्तमान में होम्योपैथी एवं समन्वय चिकित्सा की उपयोगिता पर डॉ अनुपम श्रीवास्तव ने अपनी बात कही। इसी के साथ आमजन के अनुभव डॉ रुबीना परवीन ने साझा किए। 

शहर के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ सुशील सोलंकी, डॉ राजकुमार दुबे जामली एवं डॉ अनिमेष श्रीवास्तव को अपनी चिकित्सकीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण आईएमए महू प्रेसिडेंट डॉ बी के ठक्कर, प्रकाश आर्य, अब्दुल हमीज आलुवाला थे। 

इसी के साथ डॉ परितोष व डॉ प्रवीना दुबे, डॉ राहुल व डॉ संगीता मेवाड़ा, डॉ हेमंत व डॉ दर्पण नेनावा, डॉ सुरेश व डॉ रश्मि चौहान, डॉ प्रशांत व डॉ सुवर्णा दुबे, डॉ प्रीति दुबे, डॉ रविन्द्र चौहान, डॉ अमित सोनी, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ रामाशीष शुक्ला, डॉ पीयूष तिवारी, डॉ संजय जैन, डॉ पिनेश अग्रवाल, डॉ हर्ष तिवारी के साथ शहर के वरिष्ठ जन, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक जन आदि भी उपस्थित थे। 

अतिथि परिचय डॉ सीमा पंचोली व डॉ पंकज सेन ने दिया, स्वागत डॉ संदीप मोहंती, डॉ सौरभ मोहंती, डॉ राजेन्द्र खण्डेलवाल, डॉ स्वाति श्रीवास्तव, डॉ अमृता वर्मा, डॉ नाजनीन सिद्दिकी, डॉ खतीजा, डॉ श्रद्धा प्रजापति, डॉ राहुल चौहान, छात्र भूपेंद्र जाटव, पुर्णिमा सिंह, निस्बा खान, मोमिन खान, ने किया। 

आभार अध्यक्ष डॉ अशोक मोहंती ने माना व संचालन डॉ रितेश विल्फ्रेड ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र