सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में आयोजित की गई रोजा इफ्तारी पार्टी,

 


रोज़ा-मोहब्बत और सौहार्द का पैगाम

इंदौरः14 अप्रैल । एक तरफ मंदिर की घंटी तो दूसरी तरफ रोजा इफ्तारी चल रही थी। अल्लाह और भगवान की इबादत का यह दृश्य गुरुवार को बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग फेज-1 में आयोजित रोजा इफ्तारी। पार्टी में देखने को मिला।

सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए यह के निवासियों ने कॉलोनी में रहने वाले मुस्लिम भाईयों के लिए रोजा इफ्तारी का कार्यक्रम रखा था।कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम भाईयों का पार्षद कुणाल चौधरी,केशर सिंह मण्डलोई, हरीश कुकरेजा तथा श्रीमती अलका दुबे ,वरिष्ठ पत्रकार रजनी खेतान ने मोती की माल देकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद कुणाल चौधरी ने कहा कि आज हमें शांति और विकास के लिए इसी तरह के सामाजिक सौहार्द की जरूरत है। मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए इस तरह की पहल जरूरी है।मुझे खुशी है कि आज मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो पाया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर जावेद खान ने कहा कि अल्लाह और भगवान एक है। इबादत का तरीका अलग अलग है लेकिन उसका संदेश मानव कल्याण और भाईचारे का है।वही मजहर हुसैन बन्दूकवाला ने कहा कि कॉलोनी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता का जो संदेश इस पाक माह में दिया है वह आने वाली पीढी को एक नई दिशा और रास्ता दिखाएंगी।

इस दौरान कॉलोनी के सम्मानीय सदस्य और एलआईसी से रिटायर्ड अधिकारी केशर सिंह मण्डलोई ने कहा कि कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग एक समाज है और समाज मे सभी खुशियां वा त्यौहार मिलाकर मनाया जाता है।

रोज़ा और रमज़ान के मक़ासिद में इत्तेहाद शामिल है।तभी तो हम एक आवाज़ पर खाने से रुक जाते हैं और एक ही आवाज़ पर खाना शुरू कर देते हैं।इफ़्तार के ज़रिए हम अपने रिश्तों को मज़बूत कर सकते हैं।मोहब्बत में इज़ाफ़ा और आपसी सौहार्द ज़िंदा किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र