टंट्या भील लिग लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में करौंदिया, मांगलिया, मेण अगले दौर में


 महू। ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेली जा रही टंट्या भील लिग लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार मैच खेले जा रहे हैं। चौथे दिन खेले गए चार मैच में करौंदिया मांगलिया व मेण क्रिकेट टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया

 टंट्या भील लिग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक डॉ राम आशीष शुक्ला ने बताया कि ग्राम मांगलिया में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की टीमों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी खेल अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं ।मंगलवार को इस प्रतियोगिता में 4 मैच खेले गए पहला मैच चोरड़िया क्रिकेट क्लब व करौंदिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया करौंदिया टीम ने पहले खेलते हुए 55बनाए जवाब में चोरडिया की टीम 44 रन पर आउट हो गई। दूसरा मैच मांगलिया क्रिकेट क्लब व कांकरिया क्लब के बीच खेला गया मांगलिया क्रिकेट क्लब पहले खेलते हुए 76 रन बनाए जवाब में कांकरिया टीम 59 रन बनाकर आउट हो गई इस प्रकार मांगलिया क्रिकेट क्लब अगले दौर में प्रवेश किया है। तीसरा मैच मेण क्रिकेट क्लब और बसी पिपरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।बसी पिपरी क्रिकेट खेलते पहले खेलते हुए 29 रन बनाए जवाब में मेण क्रिकेट क्लब ने 30 रन बनाकर या मैच जीत लिया ।चौथा मैच मांगलिया क्रिकेट क्लब और मेण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मांगलिया क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 62 रन बनाए जवाब में मेन क्रिकेट 56 रन बनाकर आउट हो गया।



 आयोजक डॉ राम आशीष शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की 32 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं जिनके खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन खेल कर अपने अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। टीमें अधिक होने के कारण प्रतियोगिता 1 दिन और आगे बढ़ाई गई है प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को सुबह 11:बजे से खेला जाएगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र