महू। ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेली जा रही टंट्या भील लिग लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार मैच खेले जा रहे हैं। चौथे दिन खेले गए चार मैच में करौंदिया मांगलिया व मेण क्रिकेट टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया
टंट्या भील लिग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक डॉ राम आशीष शुक्ला ने बताया कि ग्राम मांगलिया में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की टीमों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी खेल अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं ।मंगलवार को इस प्रतियोगिता में 4 मैच खेले गए पहला मैच चोरड़िया क्रिकेट क्लब व करौंदिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया करौंदिया टीम ने पहले खेलते हुए 55बनाए जवाब में चोरडिया की टीम 44 रन पर आउट हो गई। दूसरा मैच मांगलिया क्रिकेट क्लब व कांकरिया क्लब के बीच खेला गया मांगलिया क्रिकेट क्लब पहले खेलते हुए 76 रन बनाए जवाब में कांकरिया टीम 59 रन बनाकर आउट हो गई इस प्रकार मांगलिया क्रिकेट क्लब अगले दौर में प्रवेश किया है। तीसरा मैच मेण क्रिकेट क्लब और बसी पिपरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।बसी पिपरी क्रिकेट खेलते पहले खेलते हुए 29 रन बनाए जवाब में मेण क्रिकेट क्लब ने 30 रन बनाकर या मैच जीत लिया ।चौथा मैच मांगलिया क्रिकेट क्लब और मेण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मांगलिया क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 62 रन बनाए जवाब में मेन क्रिकेट 56 रन बनाकर आउट हो गया।
आयोजक डॉ राम आशीष शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की 32 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं जिनके खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन खेल कर अपने अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। टीमें अधिक होने के कारण प्रतियोगिता 1 दिन और आगे बढ़ाई गई है प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को सुबह 11:बजे से खेला जाएगा
addComments
एक टिप्पणी भेजें