पुण्य सम्राट जयंत सेन सुरिश्वर जी म ,सा की वार्षिक पुण्य सप्तमी श्रद्धा समर्पण के साथ समाज जनों ने मनाई

 



समाजजनों द्वारा गुरु के गुणों एवं उपकारो का किया स्मरण

यशवंत जैन 



महिदपुर रोड श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर में विशाल समर्थ गच्छाधिपति  पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहेब की छुट्टी वार्षिक पुण्य सप्तमी श्रद्धा समर्पण एवं जीव दया मानव सेवा के साथ समाज जनों द्वारा बुधवार को मनाई गई इस अवसर पर सभी समाज जनों द्वारा गुरुदेव की चंदन पूजा की गई, तत्पश्चात सुबह 7:30 बजे गुरु गुण इक्कीसा का पाठ,अ.भा राजेंद्र जैन तरुण परिषद द्वारा गौशाला में गौ माता को गौ सेवा के माध्यम से खली गुडं  का भोजन  सुबह 9:30 बजे गोगापुर गौशाला में कराया गया। दोपहर में महिला एवं बहू परिषद द्वारा श्री जयंत सेन सुरी अष्ट प्रकारी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने  सुमधुर भजनों के माध्यम से संगीतमय पूजा पढ़ाई गई जिसका लाभ अशोक कुमार हिमांशु अंशुल कुमार कोचर परिवार ने लिया, शाम को श्री सुविधिनाथ मंदिर में 7:30 महा आरती एवं भक्ति का आयोजन समाज जनों द्वारा किया गया पुण्य सम्राट की सप्तमी के निमित्त समाज जनों द्वारा अपने घर पर अधिक से अधिक आयम्बिल  तप आराधना कर गुरुदेव के प्रति श्रद्धा समर्पण आस्था के भाव प्रकट किये, जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया ने कहा कि परिषद उनका प्राण था , एवं जीव दया, मानव सेवा, संघ, समाज, गुरुदेव के हृदय  मे बसा हुआ था पुण्य सम्राट का महिदपुर रोड श्री संघ पर अपार स्नेह प्रेम एवं आशीर्वाद था,है, एवं सदैव बना रहेगा ।



इस अवसर पर जैन श्री संघ के सभी महानुभाव , वरिष्ठ जन, नवयुवक ,महिला, बहु, तरुण, बालिका परिषद  ने संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरुदेव पुण्य सम्राट के प्रति  श्रद्धा सुमन अर्पित किए उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र