वैदीजी में विराजित प्रभु महावीर ने किया नगर भ्रमण
प्रभु महावीर के जयकारों से गूंजायमान हुआ नगर
महिदपुर रोड मंगलवार को सुबह से ही नगर का नजारा धर्म मय बना हुआ था, जगह-जगह समाज जनों द्वारा तोरण द्वार रंगोली एवं साज सज्जा की गई ,यह अनमोल घड़ी थी शासन नायक 24 वे तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी के 622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव की , इस अवसर पर जैन समाज द्वारा मंगलवार को नगर में भव्य रथयात्रा श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर से परम पूज्य साध्वी विनम्रवता श्रीजी एवं मैत्री दर्शना श्रीजी म,सा की निश्रा में सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें मालवा का सुप्रसिद्ध सु मधुर बैंड , ढोल नगाड़े विदीजी में विराजमान भगवान महावीर स्वामी प्रतिमा ,महिलाएं जैन धर्म की पताका एवं प्रभु महावीर के मंगल गीत गाते हुए, पुरुष एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र में प्रभु महावीर की जय जयकार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे युवा वर्ग सु मधुर भजनों एवं ढोल की थाप पर भक्ति के रंग में रंगे हुए नाचते गाते हुए चल रहे थे हर कोई एक दूसरे को महावीर जन्म की बधाई दे रहा था ,सु मधुर बैंड द्वारा ,बजे कुंडलपुर में बधाई नगरी में वीर जनमें, वीर भज ले रे भाया, वीर नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली आदि भजनों की प्रस्तुति पर समाज जनों ने नाचते गाते एवं प्रभु महावीर की जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे समाज जनों द्वारा परमात्मा की अक्षत श्रीफल से गहुली कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया रथ यात्रा का जगह-जगह जैन समाज एवं पोरवाल माहेश्वरी सिख एवं अन्य समाज द्वारा स्वागत किया गया रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए 2 घंटे पश्चात श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर पहुंची वहां पर समाज जनों द्वारा भगवान एवं गुरुदेव की आरती की गई, जिसका लाभ क्रमशः अशोक कुमार दिलीप कुमार तलेरा परिवार , अविनाश जैन, परेश कुमार, पीयूष कुमार चतर परिवार, सुरेश शालेचा ओरा परिवार ,महिला परिषद महिदपुर रोड द्वारा लाभ लिया गया तत्पश्चात सा धार्मिक वात्सल्य का आयोजन जैन समाज द्वारा जैन धर्मशाला में किया गया दोपहर में 1:30 बजे पंचकल्याणक पूजा का आयोजन महिला परिषद द्वारा किया गया ।रात्रि में महाआरती एवं भक्ति संध्या का आयोजन समाज जनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ, समाज के सभी वरिष्ठ मानु भाव, जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया ,नवयुवक महिला बहु तरुण बालिका परिषद में उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया उक्त जानकारी जैन समाज को मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी
addComments
एक टिप्पणी भेजें