एमपी इंडिया फेमस स्टार अवॉर्ड में सारिका दीक्षित बनी एमपी इंडिया ब्यूटी क्वीन


 एमपी इंडिया फेमस स्टार अवॉर्ड में सारिका दीक्षित को एमपी इंडिया ब्यूटी क्वीन का ताज याशिका इवेंट द्वारा आयोजित अवॉर्ड शो में प्रदेश के 50 कलाकारों का सम्मान इंदौर। टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली इंदौर की सारिका दीक्षित को एमपी इंडिया फेमस स्टार अवॉर्ड में एमपी इंडिया ब्यूटी क्वीन का ताज पहना कर सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड शो विजय नगर स्थित ला ओमनी गार्डन में याशिका इवेंट द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवार्ड समारोह में प्रदेश के 50 कलाकारों को सम्मानित किया गया। सारिका दिक्षित एमपी इंडिया स्टार अवार्ड में लगातार दूसरी मर्तबा पहले पायदान पर रही है । इस कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था अंतिम 5 प्रतिभागियों में शामिल होने के बाद सारिका दिक्षित नंबर वन के पद पर काबिज रही। सारिका दिक्षित लव जिहाद पर बन रही टुकड़े-टुकड़े इश्क वेब सीरीज में इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रही हैं। इसके डायरेक्टर मुंबई के हैं और शूटिंग रतलाम में हो रही है। इसके साथ ही वेब सीरीज तपिश में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। संभवतः जुलाई - अगस्त में यह वेब सीरीज रिलीज होगी। सरिका दीक्षित ने सोनी टीवी पर प्रसारित मेरे साईं, कलर्स टीवी पर शक्ति, स्टार प्लस पर मुस्कान, जी टीवी पर इश्क सुभान अल्लाह ,स्टार प्लस पर कयामत की रात ,सोनी सब पर बीच वाले बाबू सब देख रहे हैं, सीरियल में काम किया है। इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्म मेरी शान है वर्दी में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने थिएटर शो भी किए हैं जिसमें मुख्य रुप से सिया के राम में सीता,पद्मावती में पद्मावती,लैला मजनू में लैला व ताजमहल में मुमताज का किरदार बखूबी निभाया है। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र