राष्ट्रसंत कमल मुनि जी कमलेश ने समाज जनों को धर्म सभा में दिए उपदेश

 


जहां करुणा प्रेम और वात्सल्य रहता है वहा देवता निवास करते हैं -- राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश



पंथ संप्रदाय और कट्टरता परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक है

यशवंत जैन 

महिदपुर रोड श्री राजेंद्र श्री ज्ञान मंदिर में विराजित राष्ट्रसंत कमल मुनि जी कमलेश ने समाज जनों को धर्म सभा में सोमवार को संबोधित करते हुए करुणा और क्रूरता में अंतर बताते हुए कहा कि क्रूरता हमें पतन और विनाश की ओर ले जाती है करुणा प्रेम में अपार शक्ति होती है इसके प्रभाव से व्यक्ति शाश्वत सुख यश एवं प्रसिद्धि को प्राप्त करता है ।करुणा अमृत है तो क्रूरता जहर है जीवन में हथियार से नहीं करुणा से शांति आएगी। करुणा में इतनी शक्ति है यह हमें क्रूरता से बचा सकती है। जिसके दिल में करुणा दया सेवा एवं परोपकार का भाव है वहां निश्चित ही देवताओं का वास होता है किस्मत को बदलने की ताकत भी करुणा में है हमें दोहरीकरण की नीति को छोड़ना पड़ेगा एक तरफ तो हम गौ माता की पूजा करते हैं और दूसरी तरफ उसका तिरस्कार करते हैं साथ ही गुरुदेव ने कहा कि समाज में पंथ और संप्रदाय कट्टरता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वह परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक विनाशकारी है हम किसी भी संप्रदाय के हो हम नवकार महामंत्र के साधक एवं महावीर के अनुयाई हैं हम सब एक बने नेक बने भगवान महावीर के सिद्धांतों जियो और जीने दो ,अहिंसा परमो धर्म, क्षमा विरस्य भूषणम का परिपालन करते हुए अपने धर्म की रक्षा के लिए एक होकर कार्य करें एवं महावीर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाये ।पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत कमल मुनि जी कमलेश कई वर्षों के बाद नगर में पधारे हैं।



आप भारत सरकार द्वारा सम्मानित, गौ रक्षा व्यसन मुक्ति पर्यावरण सर्वधर्म सद्भाव अहिंसा एवं राष्ट्रीय एकता के सजग प्रहरी है आपने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 70 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा पूर्ण कर नगर में पधारे आप यहां से संध्या को 5:00 बजे विहार करके डेलची पधारेंगे बुधवार को सुबह महिदपुर नगर में आपका मंगल प्रवेश होगा आपका आगामी चातुर्मास इंदौर महावीर भवन इमली बाजार में है राष्ट्र संत के प्रवचन में सकल जैन श्री संघ वरिष्ठ महानुभाव एवं समाज जनों ने मिलकर धर्म लाभ लिया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र