खिलौना ट्रेन से दिल बहला रहे हैं लोग/असली ट्रेन कब होगी प्रारंभ - ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर श्रद्धालुओं को भी लाभ नहीं

 


पटरी पर खिलौना ट्रेन रखकर सांकेतिक रूप से किया विरोध प्रदर्शन एवं ध्यानाकर्षण

ओंकारेश्वर - ( ललित दुबे )खंडवा सनावद के बीच रेन प्रारंभ नहीं होने से ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालु लाभ से वंचित पुनः स्मरण पत्र विकास संघर्ष समिति व जनप्रतिनिधियों ने वेट किया 

खंडवा-सनावद ट्रेन शीघ्र शुरू करने एवं कालांतर में भोपाल भुसावल तक संचालन की समिति ने पुन: की मांग ट्रैन संचालन की तमाम प्राथमिकताएं पूर्ण हो जाने के बाद संचालन में हो रही देरी बनी प्रश्न चिन्ह

रेलवे फाटक पर दो जाली हटाकर कर्व सीधा कर रोड़ चौड़ा किया जा सकत है 

सनावद ट्रेक का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सफल सी आर एस के बाद ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी भी मिल चुकी है,लेकिन अब तक खंडवा-सनावद ट्रेन शुरू करने की तारीख नहीं आई है।लोग जनसुविधा की इस महत्वपूर्ण सौगात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसी मुद्दे को लेकर ओंकारेश्वर एवं सनावद विकास संघर्ष समिति सदस्यों ने नागरिकों के साथ मिलकर सनावद स्थित पुनासा रेलवे फाटक के पास कंप्लीट हो चुकी ब्रॉडगेज लाइन पर सांकेतिक रूप से खिलौना ट्रेन लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल विभाग का इस और ध्यान आकृष्ट किया

।समिति के विजय जैन ललित दुबे देवेन्द्र चौकसे जाकिर हुसैन अमि,अनुभव जैन, ने कहा कि असली ट्रेन की राह तकते लोग पटरी पर खिलौना ट्रेन चलाकर दिल बहला रहे हैं,अब यही तरीका रह गया है,जिससे थोड़ी देर खुश हो लिया जाए।

ट्रैन संचालन की खुशी प्राप्त होने के आसार कब बनेंगे सभी का यही प्रश्न है।

अन्य जगहों पर रेल लाइन बिछाकर ट्रेन संचालन की भूमिका बन गई है।लेकिन यहां दशकों पुरानी रेल लाइन होते हुए और इस हिस्से का ब्रॉडगेज कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी ट्रेन आरंभ नहीं की जा रही है।जबकि कार्य इस हद तक पूर्ण है कि रेल विभाग चाहे तो सप्ताह भर में इस रूट पर डेमू ट्रेन शुरू हो सकती है।

मोरटक्का से महू ब्रॉडगेज कार्य भी तेजी से चल रहा है।नगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं लायंस क्लब,रोटरी क्लब आदि ने भी उक्त मांग के शीघ्र पूर्ण किए जाने का अनुरोध किया।

समिति के डा राजेंद्र पलोड,ओम बंसल,यूसुफ पठान,प्रणव व्यास,राकेश गेहलोत,महेश बिरले,राकेश नरूला,संदीप श्रीवास्तव, अर्पित कानूनगो,भूपेंद्र चतुर्वेदी,यादव सर आदि ने कहा इस हिस्से में ट्रेन शुरू होने से जनता को अत्यधिक राहत प्राप्त होगी जनसुविधा की इसी मांग को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु उक्त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।हम रेलवे के चल रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शीघ्र ट्रेन प्रारंभ किए जाने की पुरजोर मांग करते हैं।साथ ही पुनासा रेलवे फाटक पर रोज लगने वाले जाम से निजात हेतु भी कारगर उपाय रेल विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र किए जाएं।अन्यथा सैकड़ों लोगों के साथ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अनुभव जैन सहित समिति सदस्यों ने रेलवे से अनुरोध किया है की यदि रेलवे ओवरब्रिज बनने एवं अंडर पास में देरी है तो ट्रेन शुरू होने के साथ-साथ सनावद से पुनासा की और दाएं तरफ की दो जाली हटाकर कर्व सीधाकर रोड़ को चौड़ा किया जा सकता है जिससे रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र