यशवंत जैन, भाभरा
मनुष्य भव ही ऐसा जंक्शन है जहां से हम किसी भी गति में जा सकते हैं-- साध्वी श्री अमृत रसा श्री जी म सा
महिदपुर रोड द्वितीय दिवस रविवार को श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर में सुबह 9:30 बजे ध्वजा वधामणा का कार्यक्रम परम पूज्य साध्वी श्री डॉ,अमृतरसा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 3 की की पावन कारी निश्रा में सुबह 9:30 बजे किया गया जिसमें अक्षत, मोती, वाक्षकक्षेप से लाभार्थी परिवार द्वारा भगवान, गुरुदेव एवं पुण्य सम्राट की तीनों ध्वजाओ का ध्वजा वधामणा सु मधुर भक्ति गीतों के साथ संगीतमय म तरीके से किया गया जिस में उपस्थित समाज जन में नाचते गाते हर्ष मनाते हुए ध्वजा के दर्शन कर पुण्य का उपार्जन किया।
दोपहर में 12 .39 विजय मुहूर्त में परमात्मा के अट्ठारह अभिषेक का सुंदरतम महा विधान संगीतकार सुनील जैन राम सेना एंड पार्टी झारड़ा द्वारा किया गया जिसमें 18 प्रकार की विभिन्न दुर्लभ स्वर्ण रजत कस्तूरी आदि विभिन्न प्रकार की अट्ठारह दुर्लभ वस्तुओं से परमात्मा का महाअभिषेक किया गया जिसका लाभ महिदपुर रोड जैन श्री संघ के गुरु भक्तों द्वारा लिया गया इस अवसर पर उपस्थित धर्म सभा को जिनवाणी का रसपान कराते हुए पूज्य साध्वी जी ने कहा कि मनुष्य भव एक ऐसा जंक्शन है जहां से हम किसी भी गति में जा सकते हैं हम चाहे तो नर्क, देव,तिर्यच मनुष्य गति मैं भी जा सकते हैं व्यक्ति को स्वयं सोचना है कि उसे किस गति में जाना है अगर व्यक्ति जप तप धर्म आराधना एवं पुण्य उपार्जन के सत कार्यों को करता है तो उसे निश्चित ही अच्छी गति प्राप्त होती है। ना जाने कब पाप का उदय आ जाए।ना जाने कब यमराज का बुलावा आ जाए। इस लिए हमें हमेशा परोपकार सेवा और धर्म के कार्य निरंतर करते रहना चाहिए।
5 तारीख को भव्य ध्वजा रथयात्रा रेस्ट हाउस महिदपुर मार्ग से निकाली जाएगी लाभार्थी गादिया ,बोथरा ,चोरड़िया परिवार ध्वजा को लेकर रथ में विराजमान होंगे साथी ही सभी समाज जन और आगंतुक मेहमान परमात्मा की जय जय कार लगाते हुए रथयात्रा चलेंगे ।महिलाएं और पुरुष अपने ड्रेस कोड में रहेंगे सुबह 10:00 बजे परमात्मा श्री सुविधिनाथ भगवान के शिखर पर लाभार्थी रमेश चंद वर्धमान जी गादिया परिवार महिदपुर द्वारा ध्वजा चढ़ाई जाएगी तत्पश्चात सकल जैन श्री संघ के सा धार्मिक वात्सल्यआयोजन लाभार्थी गादिया परिवार महिदपुर द्वारा किया जाएगा जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें