इंदौर। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वेलरी शोरूम पर एक्ट्रेस एंड मॉडल सारिका दीक्षित ने न्यू ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च करते हुए रैंप वॉक किया। ब्राइडल लुक में सारिका दीक्षित का लुक देखते ही बनता था । न्यू ब्राइडल ज्वेलरी ने उनकी खूबसूरती पर और चार चांद लगा दिए। ट्रेडिशनल लहंगा और चोली पर ट्रेडिशनल व इंडो वेस्टर्न ज्वेलरी के साथ रैंप वॉक किया। उसके बाद यह कटिंग सेरेमनी हुई। इंदौर शोरूम पर यह उनका पांचवा शो है । न्यू ब्राइडल ज्वेलरी प्रदर्शित करते हुए सरिका दीक्षित ने कहा कि हैवी लुक और लाइट वेट ज्वेलरी नई जनरेशन को ज्यादा आकर्षित करेगी और वह सबसे अलग नजर आएंगी। उल्लेखनीय है कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वेलरी के इंटरनेशनल ब्रांड मॉडल अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता अनिल कपूर है, जबकि एमपी इंदौर की ब्रांड मॉडल अभिनेत्री सारिका दीक्षित है। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की दूसरी ब्रांच फिनिक्स सिटाडेल इंदौर में जल्द शुरू होने वाली है।
न्यू ब्राइडल ज्वेलरी के साथ सारिका ने किया रैंप वॉक
addComments
एक टिप्पणी भेजें