आनंद मार्ग प्रचारक संघ इन्दौर के अटार्णी हरीश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ, कलकत्ता द्वारा दिनांक 14, 15, 16 जुलाई 2023 को योग साधना सेमिनार / शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत द्वारा जेल रोड़, इन्दौर स्थित गणेश मंडल धर्मशाला परिसर में आज दिनांक 14/07/ 2023 को सुबह 11 बजे श्री श्री आनंद मूर्ति जी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। उक्त कार्यक्रम दिनांक 16/07/2023 तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम में योग साधना व आसन सिखाये जाकर उनका प्रशिक्षण दिया जावेगा तथा श्री श्री आनंद मूर्ति जी के प्रवचनों का वाचन एवं प्रवचनों के गूढ़ रहस्यों की विवेचना भी विस्तार से की जावेगी। आनंद मार्ग के गुरूदेव श्री श्री आनंद मूर्ति जी द्वारा यह कहा गया था कि मैं रहस्य था, मैं रहस्य हूं और मैं रहस्य ही रहूंगा। इस वचन की भी विस्तार से अर्थानवयन करते हुए विवेचना की जाकर विस्तार से समझाया जायेगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें