उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में नीट व जईई की तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ, विद्यालय के साथ-साथ नगर के अन्य स्कूल के इच्छुक विद्यार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे|

 



यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा-11वीं व 12 वीं में जीवविज्ञान गणित विषय के छात्र-छात्राओं के साथ ही नगर के अन्य विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क एवं नीट एवं जईई प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग का शुभांरभ उत्कृष्ट विद्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर व नपा उपाध्यक्ष नारायणलाल अरोडा़,मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला व मंडल कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल की उपस्थित में सरस्वती पूजन के साथ किया गया | संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिदिन 10:30 से 11:30 बजे तक निःशुल्क कोचिंग संचालित होगी| शुभारंभ अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी,उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह, बीआरसी राजेंद्र बैरागी,विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शाहीद शेख,हेमेन्द्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखरसिंह कुशवाह,त्रिलोक शर्मा,रितुराज सोनी,गणित शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव,राधेश्याम बिरला सहित कक्षा-11 वी 12 वी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डावर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दी जा रही निःशुल्क कोचिंग का शत प्रतिशत लाभ लेने के बात कही| नपा उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोडा़ ने निःशुल्क कोचिंग के तहत विद्यालय के साथ-साथ नगर के अन्य इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए थी बात रखी | जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की| मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद की बात कही| बीईओ विनोद कुमार कोरी द्वारा नीट एवं जेईई कोचिंग की पात्रता हासिल करने के लिए आवश्यक तैयारी व मापदंड बताया| बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास के लिए उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की सराहना की|

इस अवसर पर विद्यालय के नीट व जेईई की विशेष कोचिंग के लिए विद्यालय के समर्पित शिक्षकों व शिक्षिका का नपा अध्यक्ष निर्मला डावर,उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल द्वारा फूल माला से सम्मान किया गया| छात्र-छात्राओं को शुभारंभ अवसर पर अतिथियों की ओर से निःशुल्क पेन एवं चॉकलेट का वितरण किया गया|

निःशुल्क कोचिंग क्लास कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया| आभार ऐसा के वरिष्ठ शिक्षक शाहिद मोहम्मद शेख ने माना।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र