नवागत कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात अधिकारीगण की बैठक ली


यशवंत जैन, अलीराजपुर : - नवागत कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने आज अलीराजपुर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के तत्काल बाद उन्होंने विभागीय अधिकारीगण की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारीगण से परिचय प्राप्त करते हुए विभाग संबंधित एवं स्टाॅफ संबंधित जानकारी ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय निर्धारित समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय अनुसार कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री बेडेकर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का पॉजिटिव निराकरण सुनिष्चित हो। जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्होंने जन सुनवाई के प्रभावी कियान्वयन संबंधित आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय में सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिले के नगरीय क्षेत्र में सफाई और स्वच्छता को लेकर विशेष प्रयास किये जाए। उन्होंने अलीराजपुर सीएमओ को स्वच्छता और सड़कों के दोनों ओर दुकानों के बाहर पार्किंग सहित यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। नवागत कलेक्टर श्री बेडेकर का पुष्पगुच्छ से स्वागत पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र