अशोक जैन उमरबन = जनपद पंचायत उमरबन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढ़िया के गांव सातपुरा के ग्रामीण वर्षों से सड़क बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही एवं प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण ग्राम सातपूरा के 40 से अधिक ग्रामीणों ने 200 - 200 रुपए चंदा के एवज में एकत्रित कर ट्रैक्टर द्वारा मुरम डाला गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बढ़िया के गांव सातपुरा के ग्रामीणों को सातपुरा से चौकी मार्ग पर सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया लेकिन हमेशा की तरह अनदेखी की गई जिसको लेकर ग्रामीण सभी एकत्रित होकर 40 से अधिक ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक प्रत्येक से 200 - 200 रुपए एकत्रित कर जहां कीचड़ हो गया था वहां मुरम डालकर आवागमन प्रारंभ किया। ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दल चुनाव के समय बड़े बड़े वादे कर वोट मांगने आते हैं लेकिन चुनाव के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं कि गांव में रहने वाले लोगों को बारिश के दिनों में क्या परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं एवं राजनीतिक दल के नेता वापस वोट मांगने आएंगे लेकिन उनकी समस्या के लिए कभी ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण बुदालाल , लाल सिंह , मांगीलाल शोभाराम मोहन गुल सिंह गोकुल जितेंद्र गणपत लक्ष्मण भारत धन सिंह लाल सिंह जगदीश सीताराम गिरधारी हीरालाल सहित ग्रामीणों ने जनपद पंचायत उमरबन के सीईओ देवेंद्र बराडीया से मांग की गई कि ग्राम सातपूरा से चौकी को जोड़ने वाले मार्ग की सड़क का निर्माण कर आवागमन सुचारू किया जाए जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी नहीं उठाना पड़ा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें