धार विधानसभा में 1 लाख लोगों की सहभागिता के साथ 76 स्‍थानों से निकली लाड़ली बहना राष्‍ट्र धर्म तिरंगा कावड़ यात्रा

 


आशीष यादव धार

शिवमय माहौल के साथ तिरंगा थामे निकली मातृशक्ति......राजीव यादव ने बनाया विश्‍व रिकार्ड

आजादी के अमृत महोत्‍सव और शिव के प्रिय सावन और पुरुषोत्‍तम माह के पुण्‍य अवसर पर शहर में दूसरे वर्ष भी ऐतिहासिक लाड़ली बहना राष्‍ट्र धर्म तिरंगा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में 12 ज्‍योतिर्लिंगों व 4 तीर्थ व पवित्र नदियों के जल से धार विधानसभा के 76 स्‍थानों से एक साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। इसमें लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। इस अनूठे धार्मिक आयोजन ने पूर्व जिलाध्‍यक्ष यादव के कद को भी बढ़ाया है। खासतौर पर तिरला से लेकर पीथमुपर तक निकाली गई एक साथ कावड़ यात्रा में उमड़ी भीड़ ने राजीव यादव की विधानसभा चुनाव की दावेदारी को मजबूत किया है। जिसे संगठन के लिए भी आने वाले वक्‍त में नकारना मुश्किल हो सकता है।


कावड़ यात्रा में मातृशक्ति ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। धार शहर में लालबाग से कावड़ यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। इस यात्रा में मातृशक्ति हाथों में तिरंगा थामेे चल रही थी। साथ ही पावन तीर्थ से लाए गए जल से भगवान धारनाथ का अभिषेक किया गया। इस यात्रा में शिवभक्‍तों के जमावड़े ने विश्‍व रिकार्ड बनाया है। यह कीर्तिमान करने वाले पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजीव यादव एक मात्र ऐसे नेता बन गए है, जिन्‍होंने यह विश्‍व रिकार्ड अपने नाम किया है। इससे धार ही नहीं‍ बल्कि प्रदेश में धार को नई को पहचान मिली है। साथ ही धार की कावड़ यात्रा के नाम पर यह विश्‍व रिकार्ड दर्ज हुआ है। संस्‍था ने आयोजन के दौरान पूर्व जिलाध्‍यक्ष यादव को यह उपलब्धि का प्रतिक चिह्न सौंपा।

इन स्‍थानों पर निकली यात्रा : 

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम से डॉक्टर जीएस ठाकुर और मनोज शुक्ला ने श्री धारेश्वर मंदिर पर आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र, मेडल, बैच, टी-शर्ट, स्टिकर आदि प्रदान किए। साथ ही उन्होंने अपनी टीम द्वारा विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर किए गए सर्वे और कावड़ यात्रा की भव्यता की प्रशंसा भी की। धार विधानसभा के धार, पीथमपुर, इंडोरामा,सागौर, घाटाबिल्लोद और तिरला में भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था।

मजबूत होती विधानसभा की दावेदारी : 

लगातार धार्मिक आयोजनों से पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजीव यादव विधानसभा में अपनी मजबूत पेठ बनाने के प्रयास कर रहे है। इससे यह भी साफ है कि धार विधानसभा में भाजपा के लगभग संगठन और पुराने कद्दावर नेताओं का साथ यादव को मजबूत करता है। साथ ही युवाओं की अच्‍छी टीम भी राजीव यादव के लिए विधानसभा चुनाव में एक मजबूत फेक्‍टर हो सकता है। हाल ही में संपन्‍न हुए धार नगर पालिका चुनाव में यादव के ही पसंदीदा अधिकांश पार्षद चुनाव जीतकर आए है। वहीं संगठन में काम करने का लंबा अनुभव पूर्व जिलाध्‍यक्ष यादव को धार विधानसभा से विधायक की कुर्सी पर बैठा पाता है या नहीं यह आने वाले वक्‍त में देखने को मिलेगा।

ये हुए शामिल

धार में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी व उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, पूर्व विधायक करण सिंह पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, जिला महामंत्री सनी रीन, कन्हैयालाल यादव, आशीष गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने, उपाध्यक्ष मयंक महाले, विपिन राठौड़ सहित कई भाजपा नेताओं ने कावड़ यात्रा में हिस्सा लिया। पीथमपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र पटेल, अशोक पटेल, विजय सिंह रघुवंशी, मनोज जायसवाल, घाटाबिल्लोद में निर्भयसिंह पटेल, प्रमोद मानेकर, राज पटेल व तिरला में रामकिशन पाटीदार, आसाराम पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, राजाराम मुकाती, राजेश जैन सहित कई भाजपा नेताओं ने व्यवस्था संभाली। आयोजन में मनोज ठाकुर, महेश बोड़ाने, विपुल चोपड़ा, जितेन्द्र अग्रवाल, संजय मकवाना, मनीष मकवाना, रवि मेहता, ईश्वर जाट, दीपक सिंधी आदि कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था संभाली।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र