अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन महू द्वारा सतरंगी मेले का आयोजन एंव किया गया अर्धनारीश्वर सम्मान


स्थानीय गोपाल मंदिर भवन मे सुबह 11से रात 9 बजे तक, सतरंगी मेले का आयोजन किया।

मेले का उद्घाटन विशेष अतिथी एडवोकेट गीता लखवानी एवं साधना शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।शाखा की प्रार्थना उर्मिला लोहारिया, मनीषा शर्मा, रेणुका अग्रवाल द्वारा कीगई। स्वागत नृत्य स्वाति शारदा ने किया,। नेत्रदान पर लघु नाटिका कांता खंडेलवाल, किरण गोयल, अनीता खंडेलवाल, उमा गोयल ने प्रस्तुत की। नेत्रदान के 15 फार्म भरे गये । मेले का मुख्य आकर्षण अर्धनारीश्वर सम्मान रहा जिसमे काजल दीदी, आलिया दीदी, खुशबु दीदी, अलिशा दीदी, टीना दीदी का सम्मान शाखा अध्यक्ष सरिता खंडेलवाल, सविता खंडेलवाल, माया सिंव्हल, चंचल अग्रवाल द्वारा कर सभी अभीभूत हुए। विशेष अतिथि का स्वागत करूणा लोहारिया, सुनिता बेदी, संध्या पवार रंजना आमेरिया द्वारा किया गया।दीदी ने सभी को बहुत आशिर्वाद दिया। 

मेले मे अधिकतर सामान हाथ से बनाया हुआ है। 30 स्टाॅल लगाए गए। सभी ने राखी के अवसर पर जमकर खरीदी की। कार्यक्रम का संचालन राजकुमारी अग्रवाल और निर्मला यादव ने किया। आभार शकुंतला विजयवर्गीय ने माना। 

इस अवसर पर शाखा के सभी सदस्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ