सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में "इंदौरीज इन सिडनी" नामक ग्रुप ने धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया। इस ग्रुप में मुख्य रूप से सिडनी में कार्यरत और शिक्षा प्राप्त कर रहे इंदौर के लोग जुड़े हैं। यह ग्रुप हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की भारतीय सभ्यता पर आधारित है।
ग्रुप की फाउंडर मेम्बर श्रीमती रूचि पाटिल होलकर एवं श्रीमती दीपिका ढोली ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रुप के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंदौर ,उज्जैन, रतलाम के लोगो ने सिडनी में हर्षोल्लास से झंडा वंदन कर तिरंगा फहराया ।
इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई तथा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किये। राष्ट्रगीत वंदेमातरम पर बच्चों ने सुंदर नृत्य किया, जिसे खूब सराहा गया।
इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि सभी सदस्य अपने अपने घरों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर लाये थे, जिसे मिनी इंदौरी छप्पन नाम दिया तथा सबने मिलकर व्यजंनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में शगुन ढोली, देवेंद्र पाटिल आदि ने सहयोग कर, कार्यक्रम के उत्साह में चार चाँद लगा दिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें