बॉलीवुड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का मेकअप आर्टिस्ट दिव्या शर्मा ने ऑन स्टेज लाइव मेकअप किया

 


मेकअप आर्ट के जरिये दिव्या शर्मा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं - रागिनी खन्ना 

इंदौर, 25 अगस्त 2023: देश की जानी-मानी सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दिव्या शर्मा ने कार्यक्रम ‘ऑन स्टेज लाइव सेलिब्रिटी मेकअप विथ रागिनी खन्ना’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का लाइव मेकअप किया। यह लाइव कार्यक्रम सवीरा’स मेकअप एकेडमी ने आयोजित किया। आरएनटी मार्ग स्थित रवीन्द्र नाट्य गृह ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्या शर्मा ने मेकअप से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में रागिनी खन्ना ने नामित विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। सवीरा’स मेकअप एकेडमी के इस कार्यक्रम में क्रिएटिव ब्राइडल लुक एवं माइक्रो ब्लेडिंग के बारे में जानकारी दी गई।  

 


कई मशहूर वेब सीरीज में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने कहा कि ‘‘मेकअप आर्ट के जरिये दिव्या शर्मा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के जरिये इंदौर के युवाओं को मेकअप कला की बारीकियों को जानने –समझने का अवसर मिल रहा है।

कार्यक्रम के बारे बताते हुए, सवीरा’स मेकअप एकेडमी की फाउंडर दिव्या शर्मा ने कहा कि ‘‘ किसी भी पर्सनालिटी के विकास और सफलता में मेकअप का खास स्थान होता है, क्योंकि मेकअप उसे लोगों की नजरों में लाता है, और अगर कोई देखने वाला ही न हो तो आप ताजमहल ही बना लें, क्या फर्क पड़ता है। हमारा सिद्धांत है – ‘नो कॉम्पिटिशन, वनली कोलाबोरेशन’, और हम ‘घर-घर स्टार्टअप, हर घर स्टार्टअप’ में विश्वास करते हैं।

सवीरा’स मेकअप एकेडमी से पिछले डेढ साल में 2000 से अधिक युवा मेकअप प्रशिक्षण ले चुके हैं। एकेडमी की फाउंडर दिव्या शर्मा अब तक ईशा कोप्पिकर, अमीशा पटेल, अमृता राव जैसी कई फिल्मी हस्तियों का मेकअप कर चुकी हैं। 2016 में स्थापित सवीरा’स मेकअप एकेडमी आकर्षक दरों पर क्वालिटी मेकअप कोर्स का संचालन करती है जिसमें कई तरह के मेकअप कोर्स सिखाये जाते हैं और इसके लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी जाती है, जिसमें देश भर के लोग प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। सवीरा’स मेकअप एकेडमी के कोर्स सरकार द्वारा प्रमाणित कोर्स हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र