शाबीर मंसूरी, झाबुआ
एंकर वाइस, पूर्व जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाने पर भानु भूरिया को पार्टी ने जिला अध्यक्ष पद से मुक्त कर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता प्रवीण सुराणा को झाबुआ जिले का भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है याद रहे की पूर्व में भी प्रवीण सुराणा ने भारतीय जनता पार्टी का एक करने में अहम भूमिका निभाई थी प्रवीण सुराणा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से कल्याणपुरा मंडल से आते हैं जहां पर पूर्व में भारतीय जनता पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में 11000 मतों से पिछड़ी थी अब देखना होगा यह की प्रवीण सुराणा को अध्यक्ष पद बनाने से क्या झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर मंडल से कितनी लीड मिलती है वैसे भी भानु भूरिया का अध्यक्ष और बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर काफी विरोध हो रहा था bjp केंद्रीय नेतृत्व,व bjp राज्य संगठन ने निर्णय लेते हुए आज भानु भूरिया को जिला अध्यक्ष पद से मुक्त कर यह कमान प्रवीण सुराणा को सोती है
addComments
एक टिप्पणी भेजें