संस्था अनिवार्य द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता व सम्मान के प्रतीक सैनेटरी पैड्स के वितरण व जागरूकता हेतु व्याख्यान का आयोजन नंदलाई घाटी महू में किया॥ कार्यक्रम में संस्था के श्री राजेश पाटीदार ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि - स्त्री और पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं। आपसी सहयोग के बिना दोनों का अस्तित्व असंभव है ।
हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा कहे गये इस कथन से यह स्पष्ट होता है कि मानवता की प्रगति महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना अधूरी है। आज मुद्दा महिलाओं के विकास का नहीं, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है। प्रधानमंत्री जी के इसी संकल्प से प्रेरणा लेकर अकिंत बागड़ी ने संस्था_अनिवार्य की शुरुआत की ओर आज दिनांक तक संस्था_अनिर्वाय के तहत लाखों सैनेटरी पैड्स बाँटे जा चुके है और लाखों महिलाओं को संस्था_अनिवार्य द्वारा देश भर में मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता और सुरक्षा के लिए जागरूक कर सहायता भी पहुँचाई जा रही है। जिसके पश्चात संस्था की पायल परदेशी द्वारा महिलाओं को माहवारी में स्वच्छता अपनाने हेतु व्याख्यान दिया॥
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, ज़िला उपाध्यक्ष माया नारोलिया, युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष जयश्री पाटीदार, संस्था के राजेश पाटीदार, पायल परदेशी, हितेश कदम ललित बोरासी आदि उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें