यशवंत जैन, आलीराजपुर
आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरझर में अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे बड़ा हादसा हो गया। गणपति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली में जा रहे श्रद्धालुओं पर विशाल पेड़ गिर गया। इससे छः बच्चे व एक महिला घायल हो गई। पांच गंभीर घायलों को गुजरात के दाहोद जिले में रेफर किया गया है।
चंद्रशेखर आजाद नगर थाना प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि श्रद्धालु गणपति विसर्जन के लिए बरझर से ट्रैक्टर में बड़गांव तालाब की ओर जा रहे थे मार्ग में तेज हवा व बारिश के बीच एक पेड़ धरासायी हो गया जो नीचे से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली पर जा गिरा।
इससे वाहन पर संचल शंकर राठौर (11), रघुवीर सिंह राठौर (12), लक्ष्य शैलेष राठौर(12), हिना वीर सिंह राठौर सौरभ कमलेश राठौर(11),सभी निवासी बरझर सुशीला बेन चौहान निवासी (32),बड़ा खुटाजा, कार्तिक पिंटू चौहान(12), निवासी बोरकुंडिया घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पेड़ के नीचे से निकाला गया। पांच गंभीर घायलों को दाहोद रेफर कर दिया गया है, दो घायलों को अधिक चोट नहीं आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें