यशवंत जैन
महिदपुर रोड पर्युषण महापर्व के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों में गए जैन समाज के सचिन भंडारी ने गुवाहाटी असम में महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से महापर्व के दौरान हुए कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए धार्मिक गतिविधियों के बारे में बताया।
वर्धमान जैन नवयुवक मंडल के द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत से जानकारी दी स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी एवं श्री संघ ने मिच्छामी दुक्कडम कर परस्पर क्षमा याचना की महामहिम राज्यपाल महोदय ने कहां की पर्यूषण महापर्व मैं आपके मंडल द्वारा इस प्रकार की उत्कृष्ट सेवाएं दी जा रही है वह सराहनीय कार्य है।मैं अपनी ओर से आपको बधाई देते हुए। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस अवसर पर गुवाहाटी जैन श्वेताम्बर श्री संघ के महानुभव भी भेंटवार्ता में उपस्थित थे उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी
addComments
एक टिप्पणी भेजें