धूमधाम से मनाया भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह, प्रभु के जन्म पर एक दूसरे को कुमकुम लगाकर दी महावीर जन्म की बधाई

 


यशवंत जैन 

गुवाहाटी श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मे पर्यूषण महापर्व के पांचवें दिन शनिवार को 24 वे तीर्थंकर शासन नायक प्रभु महावीर स्वामी का जन्म वाचंन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही नगर का माहौल धर्म में बना हुआ था अवसर था प्रभु महावीर वाचंन समारोह का, इस अवसर पर भगवान के मुनीम ,14 महास्वप्न को तिलक लगाना ,माला पहनना, कुमकुम के छापे, मेहंदी लगाना, थाली बजाना, परमात्मा को पालनाजी में विराजमान करना, परमात्मा को झूला झूलना , भगवान की आरतीआदि विभिन्न प्रकार के चढ़ने बोले गए जिसका लाभ क्रमशः सभी समाज जनों ने बढ़-चढ़ कर लिया तत्पश्चात महावीर जन्म वांचन का पाना पड़ा गया जैसे ही स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी महिदपुर रोड ने भगवान की जन्म का विवेचन किया एवं जन्म होते ही समाज जनों में अक्षत और श्रीपाल फल सेभगवान महावीर स्वामी जी को बधाया एवं आपस में एक दूसरे को कुमकुम लगाकर सभी समाज जनों ने महावीर जन्म की बधाई दी एवं भगवान की आरती की गई तत्पश्चात महावीर जन्म वाचन का जुलूस निकाला गया जिसमें सबसे आगे जैन धर्म की पताका तत्पश्चात पुरुष वर्ग, महिलाएं अपने मस्तक पर पालना जी एवं 14 महास्वप्न को धारण किए हुए परमात्मा प्रभु महावीर जय जय कार लगाते हुए भाव विभोर होकर चल रही थी वहीं पुरुष वर्ग त्रिशला नंद वीर की जय बोलो महावीर की का नारा लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ चल रहे थे। पुरुष वर्ग सफेद व महिलाएं केसरिया परिवेश में चल रही थी। हर कोई प्रभु जन्म के रंग में रंगा हुआ था। 



तत्पश्चात जैन श्री संघ द्वारा सा धार्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया रात्रि में भगवान के पालन जी की भक्ति का भव्य आयोजन ज्योतिबेन किरिट भाई जिगर चिराग पारेख परिवार के निवास स्थान पर रात्रि में 7:30 बजे किया किया गया जिसमें सभी समाज जनो में उपस्थित होकर परमात्मा की भक्ति में और भाव विभोर होकर नृत्य एवं गरबा किया ।साथ ही सु मधुर भजन, वीर भज ले रे भाया वीर भज ले, बजे कुंडलपुर में बधाई आदि अनेक सु मधुर भजनों के माध्यम से परमात्मा की भक्ति की गई 3 घंटे चली भक्ति संध्या में सभी समाज जनों ने खूब भावपूर्वक भगवान की भक्ति कर पुण्य लाभ अर्जित किया उक्त कार्यक्रम वर्धमान स्वाध्याय मंडल के स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी एवं जिनेंद्र जैन इंदौर के सानिध्य में संपन्न किए गए। जानकारी जैन श्री संघ के संजय शाह ने दी

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र