झोलाछाप कार्तिक पर धारा 24 में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर थाने में एलोपैथिक दवाई सहित एफआईआर दर्ज
चंद्रशेखर आज़ाद नगर (यशवंत जैन) :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर ब्लाक में झोलाछाप के द्वारा अवैध के रूप से एलोपैथिक इलाज मरीजो का धड़ल्ले से किया जा कर मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है इसी क्रम मे बुधवार दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर ग्राम माथना में झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की है। बिना डिग्री चिकित्सा कार्य करने पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम निरीक्षण पर निकली तो कार्तिक मंडल पिता त्रिलोक मंडल द्वारा अपने क्लीनिक पर चिकित्सीय कार्य किया जाना पाया गया। टीम ने पंचनामा बनाया। कार्तिक मंडल के यहां से अवैद्य रूप से संग्रहित कर रखी गई दवाई भी जब्त की गई।
कार्तिक मंडल इंडियन मेडिकल काउन्सील एक्ट-1956 की धारा 15 (2) एवं म०प्र० आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 11 के अन्तर्गत राज्य चिकित्सक रजिस्टर में रजिस्ट्रीकृत होना आवश्यक है। लेकिन कार्तिक मंडल बिना सक्षम डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन के ऐलोपैथिक चिकित्सा कार्य कर रहे थे। जो अवैध श्रेणी में आता है। धारा 24 आयुर्विज्ञान अधिनियम, उपाचार्य एवं रजोपचार्य अधिनियम धारा 3 तथा ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट 1940 तथा नियम 1945 तथा 420 आईपीसी में दण्डनीय अपराध की श्रेणी के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में आजाद नगर सीबीएमओ एमएल चोपड़ा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार, सीबीएमओ एमएल चोपड़ा, ब्लॉक टीम सदस्य नेत्र सहायक राकेश बारिया, स्टोर कीपर दुर्गेश गणावा एवं सहायक उप निरिक्षक देविसिंह नायक थाना चंद्रशेखर आजाद नगर की संयुक्त टीम उपस्तिथ थी।
झोलाछाप डॉक्टरों पर हो रही कार्यवाही को लेकर हमारे द्वारा ग्राम माथना में बिना डिग्री के अवैध रुप से संचालित क्लिनिक पर झोलाछाप कार्तिक मण्डल पिता त्रिलोक मण्डल के क्लिनिक से छापामारी के दौरान एलोपैथिक दवाइयों का जखीरा टीम द्वारा जब्त किया गया साथ ही कार्तिक मण्डल के खिलाफ अवैध चिकित्सा को लेकर धार 24 के तहत चन्द्रशेखर आज़ाद नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। चन्द्रशेखर आज़ाद नगर ब्लाक में इस तरह की अवैध झोलाछाप द्वारा क्लिनिक पर चिकित्सा को लेकर हमारे द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जाएगी ।
एम एल चोपड़ा
सीबीएमो चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
फ़ोटो 01 ग्राम माथना में झोलाछाप कार्तिक मण्डल के क्लिनिक पर अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक पर छापेमारी करते स्वाथ्य विभाग एवं पुलिस टीम।
फ़ोटो 02 झोलाछाप कार्तिक के क्लिनिक पर अवैध रूप से रखी एलोपैथिक दवाई का जखीरा।
फ़ोटो 03 झोलाछाप कार्तिक के क्लिनिक का पंचनामा बनाते टीम।
फ़ोटो 04 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस थाने में झोलाछाप कार्तिक के खिलाफ एफआईआर करवाते स्वाथ्य विभाग की टीम।
addComments
एक टिप्पणी भेजें