आर्मी वॉर कॉलेज (एडब्ल्यूसी) के तत्वावधान में बच्चों को भावी खिलाड़ी के रूप में तैयार करने के लिए बेरचा झील स्थित बेरछा वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग एरिया (बीडब्ल्यूटीए) में आयोजित नौ दिवसीय नौकायन शिविर का शनिवार को समापन हुआ 13 अक्टूबर को शुरू हुए शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आर्मी वॉर कॉलेज की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नौकायन शिविर
ने न केवल खेल भावना बल्कि नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण के
मूल्यवान सबक भी सिखाए जिससे बच्चों के समग्र विकास में योगदान मिला साथ ही, स्थानीय बच्चों को नौकायन में अपने कौशल को निखारने का अवसर फिर से आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा प्रदान किया गया। हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में भारतीय नाविकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने महू के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को नौकायन को खेल के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया है।उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए, मुंबई में जूनियर नेशनल नौकायन में
जगराव कुमार (12) की भागीदारी ने अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया है क्योंकिउन्हें बीडब्ल्यूटीए में ही प्रशिक्षित किया गया है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें